iPhone 16 Pro में कैमरा को लेकर कई तरह चर्चा है। कुछ अफवाह के मुताबिक आईफोन की नई सीरीज में वर्टिकल कैमरा होगा। वहीं, हाल के लीक्स में दावा किया गया कि आईफोन 16 प्रो के कैमरा में फिरकनी जैसा कैमरा दिया जाएगा।

iPhone 16 Pro इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाएगी। फिलहाल, इसके लॉन्च का समय दूर है लेकिन मार्केट में इसके डिजाइन और फीचर्स की चर्चा लगातार चल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नए आईफोन को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ लीक्स में सामने आया कि एपल आईफोन 16 प्रो के कैमरे में बड़ा बदलाव कर सकती है। इसका डिजाइन किसी फिरकनी यानी स्पिनर जैसा हो सकता है।
iPhone 16 Pro में नया कैमरा डिजाइन
एक्स पर एक दूसरे अकाउंट एपल हब से आईफोन 16 प्रो के कैमरा के बारे में पोस्ट किया गया है। एपल हब ने लिखा कि एपल आईफोन 16 प्रो के लिए इस नए कैमरा डिजाइन की टेस्टिंग कर रही है। फिलहाल, एपल ने आधिकारिक तौर पर कैमरा डिजाइन के अपडेट के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस डिजाइन को नकार दिया है। स्पिनर जैसे दिखने वाले नए कैमरा डिजाइन को लेकर इंटरनेट यूजर्स खुश नजर नहीं आए। एक यूजर ने लिखा कि यह बिल्कुल भयानक लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि वे मौजूदा डिजाइन पर कायम रखेंगे। एक अन्यू यूजर ने लिखा कि एपल ऐसा नहीं करना।

ज्यादा जूम और पावरफुल बैटरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro के कैमरा को आईफोन 15 समेत पुरानी आईफोन सीरीज से बेहतर किया जा सकता है। इसमें टेट्राप्रिज्म कैमरा के जरिए पहले से ज्यादा जूम मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा आईफोन 16 प्रो मैक्स में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ये अब तक का सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाला आईफोन होगा।
- और पढ़े
- CM Yogi ने लिया बड़ा फैसला, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 किया निरस्त, जांच के दिए आदेश
- Kangana Ranaut का बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर बड़ा आरोप, कहा- डार्क वेब के जरिए व्हॉट्सऐप करते है हैक
Yodha फिल्म का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर कर दिखाया अपना लुक



