iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी आई है। Apple कंपनी को जानबूझ का मोबाइल फोन को धीमा करने के मामले में करीब 4,159 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है। जिससे सब को पैसे मिलेंगे।

iPhone के पुराने फोनों के धीमा चलने की वजह से एप्पल कंपनी ने यूजर्स को हर्जाना बांटने का ऐलान किया है। एपल सेटलमेंट भुगतान के रूप में 500 मिलियन (करीब 4159 करोड़ रुपए) का भुगतान करेगी। कुछ iPhone यूजर्स ने एक्स पर रकम मिलने की जानकारी दी।
iPhone यूजर्स को मिलेगा पैसा
रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इस मामले में दायर मुकदमे की लागत से चिंतित होकर 2020 में निपटारे पर सहमति देते हुए हर्जाना राशि देने को तैयार हो गई थी। मामले को निपटाने के लिए एक वेबसाइट बनाई गई है। इस मुकदमे में शामिल केन स्ट्रैंड और माइकल बर्कहार्ट को हर्जाने के रूप में राशि दी गई है। इन्हें प्रति क्लेम 92.17 डॉलर (करीब 7,667 रुपए) का भुगतान किया गया। यह हर्जाना आइफोन 6 और 7 के उपभोक्ताओं को देय होगा। गौरतलब है कि एपल के खिलाफ ब्रिटेन में भी इसी तरह का मामला चल रहा है।

क्या है पूरा मामला
अमरीका में 2017 में एपल पर पुराने फोनों को धीमा करने का आरोप लगाया गया था। कंपनी का कहना था कि जैसे-जैसे बैटरियां पुरानी होती जाती हैं, उनका प्रदर्शन कम होता जाता है। ऐसे में फोन की धीमी गति से फोन का जीवनकाल बढ़ जाएगा। ग्राहकों ने बिना बताए फोन की गति को धीमा करने को लेकर जमकर हंमामा किया। इस पर एपल ने कम कीमत में बैटरी बदलने की पेशकश की। इस मामले को लेकर दिसंबर, 2017 में मामला दायर किया गया था। इस मामले को बैटरीगेट प्रकरण कहा जाता है।
- और पढ़े
- PM Modi पर टिप्पणी के बाद EaseMyTrip ने रद्द की मालदीव की सभी फ्लाइटे, जानिए पूरा मामला
- Bilkis Bano Case में 11 दोषियों को फिर से होगी जेल की सजा, SC ने गुजरात सरकार के फैसले को पलटा