Israel में जिस तरह से आतंकी हालात बनें हुए है उसको देखते हुए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इजराइल गए है। इस बात की जानकरी खुद ऋषि सुनक ने दी है।
Israel और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही खूनी जंग अभी भी जारी है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप से 7 अक्टूबर की सुबह इजराइल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। आज इस युद्ध का 13वां दिन शुरू हो गया है। इस जंग की वजह से अब तक 4,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इजराइल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं।
घायलों का आंकड़ा इससे भी ज़्यादा है। युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ रहे हैं। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आज, गुरुवार, 19 अक्टूबर को इज़रायल दौरे पर पहुंच गए हैं।
Israel के समर्थन में PM ऋषि सुनक
सुनक ने तेल अवीव पहुंचकर साफ कर दिया कि वह इज़रायल का समर्थन कर रहे हैं। सुनक ने साफ कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में वह आज और हमेशा इज़रायल के साथ है। Israel में जिस तरह के हालात है वो काफी चिंताजनक है। इस बीच अगर Israel को ब्रिटेन का समर्थन मिलता है तो Israel आतंकवादियों से लड़ने में काफी सक्षम होगा।
Israel पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग से करेंगे मीटिंग
सुनक आज तेल अवीव पहुंच गए हैं। अपने इस इज़रायल दौरे पर सुनक इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में सुनक इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के साथ ही गाज़ा में स्थिति में सुधार पर भी चर्चा करेंगे।
- और पढ़े
- Shashi Tharoor का बड़ा बयान, कहा- 2024 में I.N.D.I.A जीती तो खड़गे या राहुल गांधी होंगे PM कैंडिडेट
- Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के पति विक्की ने उनके रिश्ते और अतीत पर कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा
High Court की तरफ से 22 हजार पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत, बसपा सरकार ने निकला था नौकरी से