Janhvi Kapoor जल्द अपकमिंग फिल्म फिल्म उलझ में नजर आएंगी। बीते साल एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं अब बुधवार को उलझ का टीजर रिलीज किया गया है जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। टीजर में जाह्नवी कपूर एक यंग डिप्लोमैट के रोल में दिखाई दे रही हैं।
Janhvi Kapoor फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है। कम समय में एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन हिट की लिस्ट में कुछ ही शामिल हैं। अब जाह्नवी कपूर फिल्म उलझ लेकर आ रही हैं, जिसका टीजर बुधवार को रिलीज किया गया है।
Janhvi Kapoor फिल्म में बनी है IFS ऑफिसर
जाह्नवी कपूर ने उलझ में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित है, जो एक यंग डिप्लोमैट सुहाना (जाह्नवी कपूर) के इर्द- गिर्द घूमती है। फिल्म में सुहाना देश और अपने खिलाफ हो रही साजिश के बीच उलझती हुईं नजर आएंगी। फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी।
सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है टीजर
उलझ का टीजर सस्पेंस और थ्रिल से भरा हुआ है। टीजर की शुरुआत सारे जहान से अच्छा की धुन से होती है। इसके बाद स्क्रीम में जाह्नवी कपूर के किरदार की एंट्री होती है, जिसकी पोस्टिंग विदेश में है। वहीं, ब्रैकग्राउंड में एक शख्स की आवाजा सुनाई देती है, जो अपने देश के साथ गद्दारी करने के लिए उसे मैन्यूपुलैट करने की कोशिश करता है। टीजर के अंत में जाह्नवी कपूर एक्शन मोड में भी नजर आती हैं।
- और पढ़े
- Janhvi Kapoor ने बॉयफ्रेंड शिखर के नाम का पहना नेकलेस, शादी की चर्चा के बीच रिश्ते पर लगी मुहर
- Heeramandi का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में 14 साल बाद फरदीन खान करने जा रहे वापसी
Malaika Arora ने बेटे की वर्जिनिटी पर उठाये सवाल, अरहान ने भी मजे में किया दूसरी शादी का जिक्र