Jio Cinema अब ओटीटी सेगमेंट में भी धाक जमाने के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने Amazon Prime, Disney Plus Hotstar और Netflix जैसे ऐप्स को टक्कर देने के लिए दो सस्ते प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं।
Jio Cinema ने OTT सेगमेंट में धाक जमाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. जियो ने यूजर्स के लिए बहुत ही कम कीमत में दो नए एड-फ्री प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही Jio Cinema Premium Plans एक महीने की वैलिडिटी के साथ उतारे गए हैं और ये प्लान्स आप लोगों को 51 फीसदी की भारी छूट के साथ मिलेंगे।
Jio Cinema ने लॉन्च किया दो प्लान
प्राइस की बात करें तो प्लान की कीमत 29 रुपये और दूसरे प्लान की कीमत 89 रुपये है। दोनों ही प्लान्स की कीमत में अगर फर्क है तो ज़ाहिर सी बात है दोनों ही प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स में भी अंतर मिलेगा। आइए आपको एक-एक कर दोनों ही Jio Cinema Plans के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दोनों प्लान में क्या है खास
29 रुपये वाले इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान को खरीदने के लिए आपको वीडियो स्ट्रीमिंग करते वक्त एड्स नहीं दिखेंगे। इसके अलावा 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान को एक बार में केवल एक ही डिवाइस में एक्सेस किया जा सकेगा। 29 रुपये और 30 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से अगर देखा जाए तो 1 दिन के लिए 1 रुपये खर्च होंगे।
- और पढ़े
- Alia Bhatt को लेकर ननद रिद्धिमा ने बांधे तारीफों के पुल, कहा- भाभी कभी घर में पॉलिटिक्स नहीं करती
- Hania Aamir जैसे ग्लो करेगा चेहरा, दूध में मिलकर लगाए बस 3 चीजें
Heeramandi फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, जानिए कैसी लगी संजय लीला की ये मास्टरपीस सीरीज