Jolly LLB 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी और उसके सीक्वल में अक्षय कुमार ने लोगों को खूब हंसाया था। लंबे समय से चर्चा है कि तीसरे पार्ट में ये दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं।

Jolly LLB 3 फिल्म को लेकर फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। साल 2013 में बनी ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी ने गजब का किरदार निभाया था वही 2017 में जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने अहम् भूमिका निभाई। वही अब Jolly LLB 3 में नया अपडेट आया है कि दोनों एक्टर एक साथ नजर आएंगे।
Jolly LLB 3 में साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी
ये बातें तो लंबे समय से चल रही हैं कि मेकर्स इसका तीसरा पार्ट बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें पिछले दोनों पार्ट के दोनों ही ‘जॉली’ यानी अक्षय और अरशद एक साथ दिखेंगे। अब पिंकविला की सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो अरशद जल्द ही इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, “अरशद वारसी जल्द ही राजस्थान में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, ये एक महीने का शेड्यूल।” यानी एक महीने तक अरशद के हिस्से की शूटिंग होगी।

प्री-प्रोडक्शन काम हो गया शुरू
ये भी बताया गया कि शूटिंग लोकेशन पर प्री-प्रोडक्शन काम पहले ही शुरू हो चुका है। बहरहाल, ऐसा भी कहा जा रहा है कि अक्षय और अरशद के साथ सौरभ शुक्ला भी एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे। जहां दोनों लीड एक्टर वकील बनकर लोगों को एंटरटेन करेंगे तो वहीं सौरभ जज के किरदार में नजर आएंगे।
- और पढ़े
- Elon Musk का X फिर से हुआ डाउन, यूजर्स को पोस्ट और रिपोस्ट करने में आ रही है दिक्कत
- Bhool Bhulaiyaa 3 में ‘अमी जे तोमार’ गाने को फिर से दोहराएंगे मेकर्स, एक ही फ्रेम में होंगे 4 स्टार्स
Rahul Gandhi और प्रियंका गांधी क्या लड़ेंगे अमेठी और रायबरेली से चुनाव, जानिए खरगे ने क्या दिया जवाब