Kapil Sharma Show एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। कपिल शर्मा को हर कोई ‘कॉमेडी किंग’ के नाम से भी जानता है। कॉमेडियन ने अपने खुद के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा’ के साथ खूब पॉपुलरिटी कमाई। हालांकि, पहले भी कपिल ने कई शोज से नाम कामया था। वहीं अब कपिल का एक और शो जल्द OTT पर स्ट्रीम करने वाला है।
Kapil Sharma Show में नए किरदार देखने को मिलेंगे। कपिल शर्मा अपने एक्टर दोस्त सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक के साथ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपनी नई इनिंग शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में अपने-आने वाले शो की झलक इस टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की। शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हर हफ्ते दर्शकों को कपिल और उनकी टीम का नया एपिसोड देखने मिलेगा।
Kapil Sharma Show में नजर आएंगे ये चेहरे
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल का साथ देने कई पॉपुलर चेहरे आने वाले हैं। कपिल और सुनील के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी इस शो में नजर आने वाले हैं। हालांकि, सुनील ग्रोवर इस शो में गुत्थी के किरदार में नजर नहीं आएंगे। नए शो के साथ सुनील ग्रोवर नए किरदार में सभी को हसाएंगे।
पहली बार आमिर खान होंगे शो में शामिल
कपिल शर्मा के शो में पॉपुलर चेहरे नजर आते हैं। वहीं इस बार नए कॉमेडी शो में सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल होने वाले हैं। अब तक कपिल शर्मा का ये कॉमेडी शो दो बार अपना पता बदल चुका है। सबसे पहले उन्होंने अपनी शुरुआत कलर्स टीवी के साथ की थी और फिर चैनल के साथ हुई बहस के चलते व कलर्स टीवी से सोनी टीवी पर शिफ्ट हुए थे। अब सोनी टीवी से कपिल और परिवार ने ओटीटी का रुख किया है।
- और पढ़े
- Rajinikanth लड़ सकते है लोकसभा चुनाव, कहा- इलेक्शन का समय है और मैं सांस तक लेने से घबरा रहा हूं
- IPL 2024 कहां और कैसे देख सकते है एकदम फ्री, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
Kangana Ranaut की शादी की डेट आई सामने, 37वें जन्मदिन पर गुड न्यूज़ पोस्ट आई सामने