Loksabha Election 2024 के लिए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
Loksabha Election 2024के लिए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आज से उम्मीदवार चुनाव के लिए अपना नामांकन भर सकते हैं। चुनाव आयोग ने बीते हफ्ते आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इस बार का इलेक्शन सात चरण में कराया जाएगा। वहीं, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जबकि परिणाम 4 जून को आएंगे।
Loksabha Election 2024 के नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च
इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी अधिसूचना में नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च है। हालांकि त्योहार के कारण बिहार में पहले चरण में होने वाले लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है। बता दें कि बिहार कुल 40 लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। वहीं, बिहार में 30 मार्च को की जाएगी।
सात चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 मार्च है जबकि बिहार में 2 अप्रैल है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान कराए जाएंगे।
- और पढ़े
- Congress की बैठक से आई बड़ी खबर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
- Supreme Court ने बाबा रामदेव और बालकृष्णन को सुनवाई के लिए भेजा आदेश, पहले नोटिस की कर चुके है अवमानना
Elvish Yadav को हाई सिक्योरिटी सेल में किया गया शिफ्ट, भाटी गैंग के निशाने पर है यूटूबर