Mahua Moitra को लेकर बनाई गई एथिक्स कमेटी की आज एक अहम बैठक होने वाली है। जिसमें आज Mahua Moitra की सदस्यता भी जा सकती है।

Mahua Moitra की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। एथिक्स कमेटी आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश कर सकती है। पिछली बैठक में जबरदस्त हंगामा खड़ा हो गया था। कुछ विपक्षी सदस्यों ने कमेटी का वॉकआउट किया था। महुआ ने कमेटी प्रमुख पर गलत सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
Mahua Moitra के आलावा दानिश अली पर भी होगा एक्शन
‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी सासंद Mahua Moitra की सदस्यता जाएगी या नहीं, आज इसका पता चल जाएगा। पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी की आज बैठक होने वाली है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में एथिक्स कमेटी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश कर सकती है। उधर, दानिश अली पर भी एक्शन की बात कही जा रही है क्योंकि उन्होंने समिति के चेयरमैन के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था।
एथिक्स कमेटी में कुल 15 सदस्य है शामिल
पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी में कुल 15 मेंबर हैं। इनमें बीजेपी के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और जदयू के एक-एक सदस्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एथिक्स कमेटी ने इस पूरे मामले में 500 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। विपक्षी दलों की असहमति के बावजूद पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कार्रवाई की सिफारिश की है।

कई विपक्षी नेताओं ने जताई असहमति
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के एन उत्तम कुमार रेड्डी और वी वैथिलिंगम एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी असहमती जता सकते हैं। वहीं, कांग्रेस कोटे से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह परनीत कौर असहमति नोट दे सकती हैं। इसके अलावा बसपा सांसद दानिश अली भी लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट पर असहमति जता सकते हैं।
पिछली बैठक में विनोद कुमार सोनकर की खिलाफ थी नाराजगी
एथिक्स कमेटी की पिछली बैठक 2 नवंबर को हुई थी। इस बैठक में विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों ने कमेटी प्रमुख विनोद कुमार सोनकर के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। महुआ मोइत्रा से सवाल पूछने को लेकर विपक्षी दलों के पांच सदस्य सोनकर पर भड़क गए थे। सभी ने सोनकर पर महुआ से व्यक्तिगत सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
- और पढ़े
- Supreme Court का प्रदूषण के खिलाफ सख्त तेवर, कहा- बर्दाश्त से बाहर हो गया, हमने बुलडोजर चलाया तो नहीं रुकेंगे
- Nitish Kumar पर लगा आरोप, भाजपा को खुश करने के लिए हटवाया तेजस्वी का पोस्टर
PM Modi ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 2024 का चुनाव जीते तो भारत होगा दुनिया की टॉप इकोनॉमी



