Mahua Moitra के ऊपर आरोप है कि संसद में इन्होने पैसे लेकर सवाल पूछा है। जिसके बाद से इनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है।
Mahua Moitra के मामले की जांच के लिए एथिक्स कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसके सामने कल इनकी पेशी भी होनी है। पेशी से ठीक एक दिन पहले महुआ ने कमेटी के अध्यक्ष के लिए एक पत्र लिखा। जिसमें कहा गया कि समिति को आपराधिक आरोपों की जांच का कोई अधिकार नहीं है।
Mahua Moitra का विनोद कुमार के लिए पत्र
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में संसद की एथिक्स कमेटी को एक पत्र जारी किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि समिति को कथित आपराधिक आरोपों की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है। टीएमसी सांसद ने कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार को लिखे पत्र में आगे कहा कि इस पावर की अनुपस्तथिति को “हमारे देश के संस्थापकों” द्वारा संसद में पूर्ण बहुमत प्राप्त सरकार द्वारा समितियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जानबूझकर रखा गया था।
महुआ ने एथिक्स कमेटी पर साधा निशाना
Mahua Moitra ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर एक पोस्ट के जरिए संसद की एथिक्स कमेटी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, “एथिक्स कमेटी ने मीडिया को मेरा समन जारी करना उचित समझा, इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं भी कल अपनी “सुनवाई” से पहले समिति को अपना पत्र जारी करूं।
आपराधिक आरोपों की जांच का अधिकार नहीं
Mahua Moitra ने पत्र में आगे कहा, ‘मैं आपको सम्मानपूर्वक याद दिलाना चाहती हूं कि संसदीय समितियों के पास आपराधिक क्षेत्राधिकार नहीं है और कथित आपराधिकता की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है। यह केवल कानून प्रवर्तन एजेंसियां ही कर सकती हैं। संसद में प्रचंड बहुमत का आनंद ले रही सरकारों द्वारा यह जांच विशेष रूप से हमारे देश के संस्थापकों द्वारा समितियों के थोड़े से दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाई गई थी’
आरोप सिद्ध होने पर संसद से हो जाएगी महुआ
पत्र में आगे उन्होंने एक बार फिर बिजनेसमैन हीरानंदानी से पूछताछ की बात दोहराई है। बता दें कि हीरानंदानी ने आरोप लगाया है कि महुआ ने उनकी तरफ से संसद में सवाल उठाए हैं और उन्होंने महुआ मोइत्रा के पार्लियामेंट लॉगिन-पासकोड को इस्तेमाल करके दुबई से सवाल पोस्ट करने की बात को भी स्वीकार किया है। यदि यह आरोप सत्य पाए जाते हैं तो इसका मतलब विशेषाधिकार का उल्लंघन होगा और उन्हें संसद से सस्पेंड कर दिया जाएगा।
- और पढ़े
- Shubman Gill को डेट कर रहीं है Sara Tendulkar? एक साथ डिनर करते हुए तस्वीरें आई सामने
- PAK vs BAN: टॉस हारकर पकिस्तान को पहले करनी होगी गेंदबाजी, मैच से पहले किए 3 बदलाव
Shubman Gill को डेट कर रहीं है Sara Tendulkar? एक साथ डिनर करते हुए तस्वीरें आई सामने