Malaika Arora और अर्जुन कपूर पिछले काफी सालों से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से चर्चाएं हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी हैं। ब्रेकअप पर दोनों सितारों ने चुप्पी साधी हुई है, लेकिन हाल ही में उन्होंने प्यार और टॉक्सिक स्पेस को लेकर बात की।
Malaika Arora बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते में मुश्किल दौर से गुजर रही हैं? ये सवाल लोगों के मन में तब से है, जब अर्जुन कपूर के इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले दोस्त उनके बर्थडे के मौके पर जुहू स्थित, उनके घर पर पहुंचे और आधी रात को ही उनके बर्थडे का जश्न मनाया। लेकिन, इस जश्न में मलाइका गायब दिखीं।
Malaika Arora ने क्या दिया बयान
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में हेलो मैगजीन के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने इंटरनेट को टॉक्सिक स्पेस बताया। उन्होंने कहा, ‘मैनें अपने चारों तरफ एक ढाल बना ली है। अब मैं निगेटिविटी को अपने तक आने नहीं देती हूं। मैनें खुद को इससे अलग कर लिया है, फिर चाहे वो लोग हों, काम का माहौल हो, सोशल मीडिया हो या ट्रोल्स।
एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
Malaika Arora ने आगे कहा, ‘जैसे ही मुझे ऐसी एनर्जी फील होती है, मैं तुरंत पीछे हट जाती हूं। यह कुछ ऐसा है जो वक्त के साथ मैनें करना सीखा है। उन्होंने कहा ऐसी चीजों से आज नहीं मुझे पहले से ही फर्क पड़ता था, सके कारण मेरी नींद उड़ जाती थी। मलाइका ने कहा कि मैं ये नहीं कहूंगी कि ऐसी चीजें मुझ पर बिल्कुल भी प्रभाव नहीं डालतीं। मैं भी इंसान हूं और इसलिए मैं भी रोती हूं, टूटती हूं और ट्रोल होने से जुड़ी भावनाओं को महसूस करती हूं, लेकिन आप इसे सार्वजनिक रूप से कभी नहीं देखेंगे।
मलाइका ने आगे कहा कि मुझे इंटरनेट पर किसी नेमलेस, फेसलेस इंसान को जवाब देने की जरूरत है। ट्रोल्स मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखते हैं। मैं हर चीज के बारे में अवगत हूं, लेकिन मैं खुद को इनसे दूर रखती हूं।
- और पढ़े