Manish Sisodia को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हे एक हफ्ते में एक बार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है।
Manish Sisodia को कोर्ट से राहत मिली है। अदालत ने उन्हें एक हफ्ते एक बार बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी की ओर से दर्ज दोनों मामलों में बीती 27 जनवरी को एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें बीते कुछ समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित अपनी पत्नी से मिलने के लिए हफ्ते में दो बार हिरासत पैरोल की अनुमति मांगी थी।
Manish Sisodia की पत्नी की हालत है ख़राब
सिसौदिया की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट मोहित माथुर ने कहा, “पहले भी अदालत ने मुझे अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी और अदालत द्वारा लगाई गई किसी भी शर्त का उल्लंघन करने के लिए मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है।” उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट को यह बताया गया है कि सिसोदिया की पत्नी की हालात बेहद खराब है। उन्हें चलने फिरने के लिए भी एक सहायक की जरूरत है और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
शराब नीति मामले में गए हैं जेल
बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया रद्द की जा चुकी दिल्ली अबकारी नीति 2021-22 से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं। ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्होंने कोर्ट में गुहार भी लगाई थी लेकिन अभी तक कुछ हो नहीं पाया है।
- और पढ़े
- PM Modi ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर दी बधाई, कहा- बेहद भावुकता भरे क्षण
- Poonam Pandey है जिंदा, इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा, मौत की खबर है झूठी
Loksabha Election को लेकर चुनाव आयोग की सख्त गाइडलाइन, रैलियों और पोस्टर में नहीं दिखेंगे बच्चे