Namita Thapar इस साल ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में पहली बार पहुंचेगी। वहां से नमिता ने अपनी फोटोज शेयर की हैं। वो मिंट ग्रीन गाउन में बेहद सुंदर लग रही हैं। नमिता के अलावा, कई भारतीय सेलेब्स वहां पहुंचने वाले हैं।
Namita Thapar शार्क टैंक इंडिया की दूसरी जज है जो इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही है। इससे पहले अमन गुप्ता और उनकी पत्नी आई थी। कान 2024 के दूसरे दिन, नमिता क्रिस हेम्सवर्थ-स्टारर ‘फ्यूरियोसा ए मैड मैक्स सागा’ के प्रीमियर में हिस्सा लिया और नमिता का लुक भी वायरल हो गया है।
Namita Thapar पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल में
Namita Thapar ने लेबनानी फैशन डिजाइनर एलियो अबू फैसल की बनाई गई लेग स्लिट और लंबी ट्रेन के साथ मिंट ग्रीन गाउन पहने हुए ‘कान’ में वॉक किया। उन्होंने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। ‘कान रेड कार्पेट’ पर चलने से पहले नमिता ने ‘ब्रूट इंडिया’ से भी बात की। उनकी फोटोज देखकर लोग उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा से कर रहे हैं। नमिता उन्हें बहुत हद तक प्रियंका जैसी ही लग रही हैं।
‘कान 2024’ में पहली बार नमिता थापर
जब नमिता से पूछा गया कि ‘कान 2024′ में आकर कैसा लग रहा है, तो नमिता ने कहा, माहौल देखिए, वहां फैशन है, वहां फिल्में हैं, वहां संगीत है। यहां आना बहुत शानदार है। इसे एंजॉय कर रही हूं।’ अपनी ड्रेस के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे इसका रंग बहुत पसंद है क्योंकि यह बहुत अलग है। यह एक ऐसा रंग है जिसे मैंने पहले कभी नहीं पहना है। मैं बस उम्मीद करती हूं कि मैं इस लंबी ट्रेन को संभाल सकूं, लेकिन मुझे मजा आ रहा है… मैं प्रार्थना करती हूं कि मैं रेड कार्पेट पर गाउन में फिसल न जाऊं।’
- और पढ़े
- CBSE Board Result: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए डायरेक्ट लिंक से कैसे करें चेक
- Sonia Gandhi ने किया बड़ा ऐलान, कहा- गरीब महिलाओं को मिलेगा हर साल 1 लाख रुपए
Aishwarya Rai कान्स फेस्टिवल के लिए बेटी के साथ पहुंची एयरपोर्ट, हाथ में बंधा दिखा प्लास्टर