Rajasthan में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)आज चुनाव प्रचार के लिए भरतपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत पर जोरदार तंज कसा. PM Narendra Modi ने कहा कि 3 दिसंबर को जनता कांग्रेस और Rajasthan के सीएम गहलोत का सफाया हो जाएगा.

उन्होंने BJP द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए अपना सब कुछ देने का संकल्प भी दोहराया।
PM Narendra Modi ने कहा कि Rajasthan की जनता BJP की सरकार बनाने के लिए बेहद उत्साहित है. साथ ही उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग खुद को जादूगर कहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता कह रही है कि 3 दिसंबर को कांग्रेस यहां से चली जाएगी.

PM Narendra Modi ने Rajasthan की जनता से राज्य से भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा, बीजेपी ने यहां की जनता से जो भी वादे किए हैं वो जरूर पूरे किए जाएंगे, ये उनका वादा है.
#WATCH राजस्थान: भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस जहां-जहां आती है, वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न… pic.twitter.com/qBsPf1llVr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2023
‘पांच साल में भ्रष्टाचार के मामले में Rajasthan सबसे आगे’: Narendra Modi
PM Narendra Modi ने अपराध के मुद्दे पर Rajasthan की मौजूदा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत विश्व में प्रगति कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल में Rajasthan को अपराध, दंगों और भ्रष्टाचार में सबसे आगे खड़ा कर दिया है. चाहे रामनवमी हो, होली हो या हनुमान जयंती, यहां के लोग कोई भी त्योहार शांति से नहीं मना पाते. Rajasthan में सिर्फ कर्फ्यू, पथराव और दंगे ही देखने को मिलते हैं.
‘बीजेपी Rajasthan को अग्रणी राज्य बनाएगी’

PM Narendra Modi ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां ये सरकार रहती है वहां अपराधी, आतंकवादी और बदमाश बेलगाम हो जाते हैं. कांग्रेस पार्टी समर्थन में विश्वास रखती है. कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए आपकी जान जोखिम में डालने से नहीं हिचकिचाती। PM Narendra Modi ने कहा कि BJP का संकल्प Rajasthan को देश का अग्रणी राज्य बनाना है, Rajasthan में भ्रष्टाचार पर काबू पाना है, महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना है… Rajasthan BJP ने जो वादे किए हैं, उन्हें हर कीमत पर पूरा किया जाएगा.
नड्डा और शाह भी कर चुके हैं जनसभा
इसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भरतपुर में पहले ही जीत का मंत्र दे चुके है. अब यह जिम्मेदारी पीएम मोदी के कंधों पर है. प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर भरतपुर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभा स्थल पर 50000 के आसपास भीड़ आने की संभावना है और करीब 15,000 सीटों की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों को वर्दी और सादे कपड़ों में तैनात किया गया है.
इन प्रत्याशियों को देंगे जीत का मंत्र
भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने विजय बंसल (भरतपुर), बच्चू सिंह बंसीवाल (बयाना), डॉक्टर शैलेश सिंह (डीग-कुम्हेर), नौछम चौधरी (कामा), जवाहर सिंह (नगर), बहादुर सिंह कोली (वैर-भुसावर) और जगत सिंह (नदबई) को प्रत्याशी बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी इन प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की लोगों से अपील करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की भरतपुर सभा को भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
- और पढ़े