Nitish Kumar के साथी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने Nitish Kumar के ऊपर गंभीर आरोप लगाए और साथ ही प्रदेश में डोमिसाइस नीति लागू करने की मांग की है।
Nitish Kumar पर जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया है कि लैंड फॉर मनी की तरह इसमें मनी फॉर जॉब जैसा घोटाला हुआ है। उनके बयान के बाद बिहार बीजेपी ने भी मोर्चा खोल लिया है और इसे रिजल्ट घोटाला कह रही है। लेकिन सबसे ज्यादा निशाना इस रिजल्ट के बाद डोमिसाइल नीति पर उठाया जा रहा है।
जिसको लेकर बिहार के अभ्यर्थियों की हकमारी की बात कही जा रही है। अगली बहाली में बिहार में डोमिसाइल नीति लागू हो इस बात की मांग यहां तेज हो गयी है।
Nitish Kumar को लेकर जीतन मांझी ने क्या कहा
Nitish Kumar ने लिखा, “सूबे के BPSC शिक्षक नियुक्ति घोटाले में “जॉब फ़ॉर मनी” स्कैंडल को लेकर यदि ED की इंट्री होगी तो घमंडिया गठबंधन के लोग कहेंगें चुनाव है, तो छापेमारी हो रही है। नियुक्ति घोटाला हो या ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाला ED की इंट्री होनी चाहिए। “मोदी सरकार में कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचने वाला” वोट दें बिहारी और नौकरी पाएं बाहरी, यह नहीं चलेगा। सूबे में डोमिसाइल नीति लागू हो।
बिहार को 1.20 लाख नए शिक्षक मिलेंगे
बता दें कि बिहार को 2 नवंबर को 1.20 लाख नए शिक्षक मिलेंगे। ये सभी शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बहाल किए गए हैं। इनमें से 12 फीसदी शिक्षक बिहार से बाहर के हैं। इसका मतलब है कि लगभग 14 हजार अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं। बताया जाता है कि ये सभी प्राथमिक शिक्षक के तौर पर अनारक्षित वर्ग में चयनित हुए हैं। कहा जा रहा कि इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं।
इसके अलावा झारखंड, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के भी अभ्यर्थी नियुक्त हुए हैं। अनारक्षित वर्ग में राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को भी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन देने की छूट दी गई थी। प्राथमिक शिक्षक के रूप में कुल 72 हजार चयनित हुए हैं, इनमें 14 हजार दूसरे राज्यों के हैं।
- और पढ़े
- Anushka Sharma ने दूसरी प्रेग्नेंसी के बीच फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटोज
- Kangana Ranaut ने की इजराइली दूतावास से मुलाकात, कहा- आप जरूर जीतेंगे
Modi सरकार ला रही नया कानून, पहचान छिपकर शादी करने पर मिलेगी 10 साल जेल की सजा