Parag Desai वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक का रविवार देर शाम अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक 49 साल के पराग देसाई पर उनके घर के बाहर मौजूद आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था।
Parag Desai 15 अक्टूबर की सुबह इस्कॉन अंबली रोड के पास सुबह की सैर के दौरान वह कुत्तों को भगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसने देसाई पर हमला कर दिया। कुत्ते के इस हमले से वह गिर पड़े जिसके बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उनके घर के बाहर मौजूद गार्ड ने तुरंत ही परिवारवालों को इसकी खबर दी, जो उन्हें पास के ही एक अस्पताल लेकर गए। हालांकि एक दिन भर्ती रखने के बाद उन्हें सिर के ऑपरेशन के लिए जायडस अस्पताल भेजा गया। हालांकि वहां इलाज के दौरान ही ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई।
Parag Desai की कंपनी ने पोस्ट के जरिए दी सूचना
वाघ बकरी चाय समूह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘गहरे दुख के साथ, हमें अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुख हो रहा है।’ देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के पुत्र थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं।
Parag Desai की न्यूयार्क में हुई
Parag Desai ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था और वह प्रीमियम चाय समूह की चौथी पीढ़ी के उद्यमी थे। समूह के बिक्री, विपणन और निर्यात प्रभाग का नेतृत्व करने और ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अलावा, देसाई एक उत्साही चाय टेस्टर और मूल्यांकनकर्ता भी थे। उन्हें यात्रा और वन्यजीवन में गहरी रुचि थी और उन्होंने उदारतापूर्वक स्थिरता वाली परियोजनाओं के लिए अपना समय दिया। पराग देसाई के पिता रसेस देसाई हैं, जो फिलहाल वाघ बकरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
- और पढ़े
- ISRO ने बताया गगनयान के लिए महिलाएं सबसे फिट, जानिए इसकी वजह
- PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आज होगी टक्कर, जानिए किसका गेमिंग प्लान है सबसे बढ़िया
Tiger 3 का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ रिलीज, अरिजीत की आवाज के फैंस हुए दीवाने