Paresh Rawal जल्द ही उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म ‘आंख मिचोली’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर, शरमन जोशी और अभिमन्यु दसानी भी हैं।
Paresh Rawal ने मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म आँख मिचोली को लेकर काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि कहानी और किरदार दोनों ही यूनीक हैं। इसमें थ्रिलर सिचुएशन भी बनी रहती है कि आगे क्या होगा? किसी का भांडा फूटेगा या नहीं। उमेश शुक्ला की कहानी को लेकर कहा कि एक तो फ्रेशनेस होती है और सबसे अच्छी बात कि यह है कि उनकी फिल्में ज्यादा लाउड नहीं होती। इसमें हर चीज नेचुरल होती है।
Paresh Rawal अपने किरदार को लेकर क्या बोले
फिल्म के दौरान कौन से किरदार को सबसे अच्छे से जानते है इस सवाल को लेकर Paresh Rawal का जवाब आया कि ‘संजू’ के मामले में था क्योंकि मैं दत्त साहब की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। बाकी ‘ओय लकी लकी ओय’ के लिए क्रेडिट जाता है दिवाकर बनर्जी को क्योंकि उन्होंने उन तीन किरदारों को क्रिएट किया था।
उनके डायरेक्शन ने बहुत ही मदद की थी और मनु ऋषि द्वारा लिखे गए डायलॉग ने भी बहुत मदद की। ‘नायक’ के बारे में कहूंगा कि ऐसा कोई किरदार मैं जानता नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि किसी को ऐसा बनना चाहिए। सीएम ऐसा ही होना चाहिए कि जो गंदगी करेगा उसे उठाकर फेंक दूंगा।
बॉलीवुड के बाकी एक्टर पर Paresh Rawal की राय
ओम पुरी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मैंने काम नहीं किया है पर मुझे वो पसंद हैं। इसके अलावा आयुष्मान खुराना हैं, राजकुमार राव भी हैं, विक्की कौशल भी बेहतरीन एक्टर हैं। सबका अपना-अपना तरीका होता है। अगर आप उनके तरीके अपनाने जाओगे तो वह गलत हो जाएगा। उनसे जो सीखना है वह यह है कि किसी किरदार के लिए कैसे प्रिपेयर करना चाहिए।
अक्षय कुमार और उनकी कॉमेडी पर बात
हमारे देश में कॉमिक टाइमिंग को पता नहीं कौन सा मशीन मानते हैं या कौन सा मसाला समझते हैं। एक एक्टर के पास टाइमिंग हर रोल के लिए होनी चाहिए। टाइमिंग एक ऐसा मसला है जो कि हर रोल में लगता है चाहे वह विलन का रोल हो सीरियस रोल हो यह कॉमेडी रोल हो या कुछ भी हो। सिर्फ कॉमेडी में आकर ही क्या टाइमिंग की जरूरत पड़ती है? अब अगर कोई बैट्समैन है तो हर बार स्क्वायर कट थोड़ी ना मारेगा? हर किस्म के शॉट खेलेगा ना? तो टाइमिंग तो हर एक चीज में चाहिए होती है सिर्फ कॉमेडी में नहीं।
- और पढ़े
- Tiger 3 का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ रिलीज, अरिजीत की आवाज के फैंस हुए दीवाने
- ISRO ने बताया गगनयान के लिए महिलाएं सबसे फिट, जानिए इसकी वजह
- Armaan Malik ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग की सगाई, फोटो में बेहद खूबसूरत दिखे कपल
Bigg Boss 17 में पहुंची कंगना रनौत, मुनव्वर फारूकी को देखकर कहा- लगा नहीं था तुम्हे दोबारा देखूंगी