Paytm की एक अलग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई ने बैन लगाया हुआ है। इसके बाद से इस मुद्दे पर आरबीआई की ओर से कोई स्पष्टीकरण या बयान नहीं जारी किया गया।
Paytm पेमेंट्स बैंक पर देश के बैंकिंग रेग्युलेटर RBI ने 31 जनवरी 2024 को बैन लगा दिया था। इसके बाद से लगातार इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि अब पेटीएम का क्या होगा? क्या 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक बंद हो जाएगा? खैर आज जब भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान किया, तो पेटीएम को लेकर कई बड़ी बातें कहीं।
Paytm पर क्या बोला RBI
मौद्रिक नीति की घोषणा के वक्त ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेग्युलेशन के दायरे में आने वाली कंपनियों से रेग्युलेशन की गंभीरता और तौर-तरीकों के सही पालन की उम्मीद की जाती है। उन्हें ग्राहकों के हितों का संरक्षण करना चाहिए। हालांकि उस वक्त उन्होंने पेटीएम का नाम नहीं लिया। उनकी इस नसीहत को सिर्फ पेटीएम नहीं, बल्कि अन्य फिनटेक कंपनियों के संदर्भ में भी देखा जाना चाहिए।
Paytm पर इन मुद्दों पर हुई बात
पेटीएम को सुधार करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। लेकिन बार-बार नियमों का पालन नहीं करने के चलते उस पर कार्रवाई की गई। पेटीएम का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि यदि सभी नियमों का पालन किया गया होता, तो केंद्रीय बैंक किसी रेग्युलेटेड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों करता? RBI हमेशा रेग्युलेशन के दायरे में आने वाली कंपनियों के साथ द्विपक्षीय गतिविधि पर जोर देता है। हमारी कोशिश होती है कि कंपनियां सही कदम उठाएं। जब भी कोई बैंक या एनबीएफसी रेग्युलेशन से जुड़े सही कदम नहीं उठाते हैं, हम उन पर कारोबार से संबंधित पाबंदियां लगाते हैं।
- और पढ़े
- Shark Tank India 3: च्युइंग गम की कंपनी से प्रभावित हुए 4 शार्क, ओनर को दिया चौकाने वाला ऑफर
- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Shark Tank India में डील को लेकर अनुपम और अमन में हुई बहस, एक- दूसरे पर लगाए आरोप