Pimples की वजह से हर उम्र के लोग परेशान रहते है। और इससे निजात पाने के लिए न जाने कितने जतन करते हैं। इसके बावजूद भी अगर पिंपल्स न जाएं तो इसके पीछे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
Pimples होना काफी नॉर्मल स्किन प्रॉब्लम है, लेकिन इस वजह से चेहरा काफी खराब दिखने लगता है। जब टीनएज से बच्चे यंग एज की तरफ बढ़ रहे होते हैं तो हार्मोनल चेंज की वजह से भी पिंपल्स होने लगते हैं। इसके अलावा पिंपल होने का कारण सही खानपान न होना, स्किन हाइजीन का ध्यान न रखना, पॉल्यूशन, त्वचा का ज्यादा ऑयली होना भी होता है।
Pimples ख़त्म होने का नहीं ले रहा नाम
अगर आपका पेट सही से साफ नहीं होता है और कब्ज की समस्या से आए दिन परेशान रहते हैं तो इससे शरीर में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं, जिसका असर सेहत के साथ ही त्वचा पर भी दिखाई देते हैं। आपको पाचन संबंधित समस्याएं रहती हो तो इस वजह से भी पिंपल हो सकते हैं।
पेट में गर्मी का बढ़ जाना
चेहरे पर पिंपल्स होना या फिर मुंह में छाले बने रहने का कारण पेट में गर्मी का बढ़ जाना हो सकता है। यह समस्या खासतौर पर गर्मियों में ज्यादा देखने को मिलती है। इसके पीछे की वजह पानी कम पीना, ज्यादा तला भुना मसालेदार खाना, इंफेक्शन जैसी चीजें हो सकती हैं। पेट को ठंडक दिलाने के लिए अपनी डाइट में लो फैट दही, सौंफ-मिश्री, पुदीना, जैसी चीजों को शामिल करें।
- और पढ़े
- Mehbooba Mufti ने जम्मू- कश्मीर में वोटिंग के दौरान पुलिस थाने के सामने दिया धरना, जानिए मामला
- ‘Bhaiyya Ji’ बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, मनोज बाजपेयी की फिल्म की महज इतनी हुई कमाई
Rinku Singh को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी T20 World Cup में नहीं मिली जगह, जानिए क्या कहा