PM Modi आज मुंबई में शिरडी साईं बाबा के दरबार में दर्शन करने पहुंचे है। जहाँ पर उन्होंने 7500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

PM Modi आज 26 अक्टूबर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी पहुंचे है। इस दौरान पीएम मोदी ने 7500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। दोपहर में शिरडी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहे। दर्शन करने के बाद वो गोवा के लिए रवाना हो गए।
PM Modi ने दर्शन कतार परिसर का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने शिरडी साईं बाबा मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन किया। इस दर्शन कतार परिसर की आधारशिला प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2018 में रखी थी। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे प्रधानमंत्री ने निलवंडे बांध का जल पूजन किया और बांध का नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित किया। इसे करीब 5177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किय जा रहा है। इससे अहमदनगर जिले की 6 तहसीलों और नासिक जिले की एक तहसील के 182 गांवों को फायदा हुआ है।
7500 करोड़ प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी
PM Modi ने शिरडी में सार्वजनिक कार्यक्रम में स्वास्थ्य, रेल, सड़क जैसे क्षेत्रों सी जुड़े लगभग 7500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया और आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र सरकार की ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि’ योजना की पहली किश्त जारी की। राज्य के 86 लाख से अधिक किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए।
PM Modi किसानों को देंगे सालाना 12 हजार रूपए
‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि’ योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के लिए 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। राज्य के किसानों को पीएम सम्मान निधि के छह हजार रुपये और राज्य सरकार की नमो शेतकारी योजना के छह हजार रुपये हर साल किस्तों में मिलेंगे। यानी हर साल महाराष्ट्र के किसानों के खाते में कुल 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे।

साईं भक्तों को नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
शिरडी में PM Modi ने जिस नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया वह नई तकनीक व सुविधाओं से सुसज्जित है। जिससे साईं भक्तों को आरामदायक दर्शन होंगे और दर्शन के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा। इसमें 10 हजार से अधिक भक्तों के बैठने की क्षमता वाले वातानुकूलित प्रतीक्षा हॉल है। इसमें क्लॉक रूम, शौचालय, बुकिंग काउंटर, प्रसाद काउंटर, सूचना केंद्र आदि सार्वजनिक सुविधायें है।
- और पढ़े
- Nawazuddin Siddiqui बनाने जा रहे एक और बायोपिक, कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका में आएंगे नजर
- Kangana Ranaut ने की इजराइली दूतावास से मुलाकात, कहा- आप जरूर जीतेंगे