PM Modi आज एशियाई पैरा गेम्स के खिलाड़ियों से बात- चीत करेंगे। पीएम मोदी नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शाम लगभग साढ़े चार बजे भारत के एशियाई पैरा गेम्स दल के साथ संवाद करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे।
PM Modi आज एशियाई पैरा गेम्स के खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शाम लगभगसाढ़े चार बजे भारत के एशियाई पैरा गेम्स दल के साथ संवाद करेंगे तथा उन्हें बधाई देते हुए संबोधित भी करेंगे। बता दे कि भारत ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में 29 स्वर्ण पदक सहित कुल 111 पदक जीते हैं।
PM Modi खिलाड़ियों को करेंगे प्रेरित
यह कार्यक्रम PM Modi द्वारा एशियाई पैरा गेम्स 2022 में इन खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई देने और इसके साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रेरित करने का एक अनुपम प्रयास है। भारत ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में 29 स्वर्ण पदक सहित कुल 111 पदक जीते हैं। एशियाई पैरा गेम्स 2022 में जीते गए पदकों की कुल संख्या दरअसल पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (वर्ष 2018 में) की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक है; और जीते गए 29 स्वर्ण पदकों की संख्या वर्ष 2018 में जीते गए स्वर्ण पदकों की संख्या से लगभग दोगुनी है।
खिलाड़ियों के साथ उनके कोच भी रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम में संबंधित खिलाड़ी, उनके कोच, भारतीय पैरालंपिक समिति एवं भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारीगण, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधिगण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधिकारीगण भाग लेंगे।
- और पढ़े
- Shubman Gill को डेट कर रहीं है Sara Tendulkar? एक साथ डिनर करते हुए तस्वीरें आई सामने
- Janhvi Kapoor का फिल्म Devara से फर्स्ट लुक आया सामने, गांव की छोरी बनकर लूटी महफ़िल
Janhvi Kapoor का फिल्म Devara से फर्स्ट लुक आया सामने, गांव की छोरी बनकर लूटी महफ़िल