PM Modi आज कांग्रेस पर जमकर बरसे है। उन्होंने कहा कि आपको बंगाल से चैलेंज मिला है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी। मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा की कांग्रेस पार्टी को 40 सीट मिल जाएं।
PM Modi बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही राज्यसभा में पहुंचे पूरा सदन ‘जय श्रीराम’ के नारे से गूंज उठा। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि खड़गे का संबोधन बहुत ध्यान से सुन रहा था। उनके सुनकर बड़ा आनंद आया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर तंज कसा कि सदन में मनोरंजन की कमी सी लग रही है।
PM Modi ने कांग्रेस पार्टी के लिए की प्रार्थना
कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपको बंगाल से चैलेंज मिला है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी। मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा की कांग्रेस पार्टी को 40 सीट मिल जाएं। साथ ही बोले कि आप लोग (विपक्ष) तैयारी से आए हैं, लेकिन मेरी आवाज को आप दबा नहीं पाएंगे। उस दिन दो-ढाई घंटे तक आप लोगों ने मुझ पर जो हमला किया था, आज मैं भी पूरी तरह तैयार होकर आया हूं। मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते।
अंग्रेजों से प्रभावित थी कांग्रेस
PM Modi ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से ही प्रभावित थी। आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया। अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे, तो उनके द्वारा बनाए हुए सिविल कोड को आपने क्यों नहीं बदला। आप उनसे प्रभावित नहीं थे, तो ये लाल बत्ती व्यवस्था इतने सालों तक क्यों चली। शाम पांच बजे बजट की परंपरा क्यों चल रही थी। अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे, तो आपने गुलामी की निशानियों को क्यों रहने दिया। अंडमान और निकोबार पर आज भी अंग्रेजों की सत्ता के निशान क्यों लटके पड़े थे। आज हम सबको बदल रहे हैं।
- और पढ़े
- Shark Tank India 3: च्युइंग गम की कंपनी से प्रभावित हुए 4 शार्क, ओनर को दिया चौकाने वाला ऑफर
- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
VI की मार्केट में हालत हो रही ख़राब, लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए करना होगा ये ज़रूरी काम