VI की हालत इनदिनों काफी ज्यादा ख़राब चल रही है। अगर आपको लगता है कि लाखों-करोड़ों यूजर्स Vodafone Idea का साथ 5जी न होने की वजह से छोड़ गए हैं तो सिर्फ यही इकलौता कारण नहीं है, वजह कुछ और भी है।
VI की हालत की बात करें तो जहां एक ओर Jio और Airtel जैसी कंपनियां 5जी सर्विस रोलआउट कर चुकी हैं तो वहीं Vodafone Idea 5G सर्विस का अभी कोई ठिकाना ही नहीं है। हर कोई तेज स्पीड चाहता है और तेज स्पीड तो तब मिलेगी जब नेटवर्क दुरुस्त होगा, लाखों-करोड़ों की तादाद में यूजर्स Vodafone Idea का हाथ छोड़ जियो और एयरटेल की शरण में पहुंच चुके हैं।
VI के घटते जा रहे सब्सक्राइबर्स
Vodafone Idea का सब्सक्राइबर बेस घटने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि खराब नेटवर्क और 5जी सर्विस में देरी आदि। बार-बार यही सुनने में आ रहा है कि VI 5G Services जल्द रोलआउट हो सकती है लेकिन बड़ा सवाल है कब? इस सवाल से भी बड़ा तो एक और सवाल है कि वीआई की जो हालत अब है वही हालत 5जी के बाद न हो। इसके लिए कंपनी को पहले ही कुछ पुख्ता इंतज़ाम करने होंगे।
कैसे पलटेगी VI की किस्मत?
Vodafone Idea के गर्दिश में सितारे तभी उठ सकते हैं जब कंपनी 5G सर्विस को रोलआउट करने से पहले अपने कमजोर नेटवर्क की स्थिति को दुरुस्त करे। माना कि हर जगह वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क कमजोर नहीं लेकिन बावजूद इसके भी वीआई यूजर्स हमेशा ही खराब नेटवर्क को लेकर दुखी और परेशान रहते हैं। अगर वोडाफोन आइडिया को 5G सर्विस रोलआउट करने के बाद सब्सक्राइबर बेस में गिरावट के बजाय बढ़त चाहिए तो कंपनी के पास केवल एक ही रास्ता है और वो है कमजोर नेटवर्क को मजबूत करना।
- और पढ़े
- Shark Tank India 3: च्युइंग गम की कंपनी से प्रभावित हुए 4 शार्क, ओनर को दिया चौकाने वाला ऑफर
- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म ने रिलीज से पहले की 45 लाख का कारोबार, जानिए कब आएगी मूवी