Rituraj Singh फिल्म और टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्टर की 59 साल की उम्र में ही निधन हो गया। ये खबर सुनकर सभी बड़े सितारे शोक में डूब गए।

Rituraj Singh जाने माने एक्टर के निधन के बाद सभी काफी दुखी है। ऋतुराज सिंह ने अपने एक्टिंग करियर में कई स्टारर्स के साथ काम किया। टीवी से लेकर फिल्म तक, उनका एक शानदार करियर ग्राफ रहा है। ऐसे में कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Rituraj Singh को अरशद वारसी ने दी श्रद्धांजलि
ऋतुराज सिंह के निधन पर अरशद वारसी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। श्रद्धांजलि देते हुए एक्टर ने कहा, “मैं ये बात जानकर बेहद दुखी हूं। हम एक बी बिल्डिंग में रहते थे, प्रोड्यूसर के तौर पर वो मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक अच्छा दोस्त और शानदार एक्टर को खो दिया…तुम्हारी याद आएगी भाई…।”
मनोज वाजपेयी और सोनू सूद ने दी श्रद्धांजलि
मनोज वाजपेयी ने भी ऋतुराज सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “ये कैसे सच हो सकता है रिज? सुबह उठते ही ये दिल तोड़ देने वाली खबर मिली। मेरे दोस्त आपकी आत्मा को शांति मिले! ॐ शान्ति। ऋतुराज सिंह के निधन से एक्टर सोनू सूद को भी दिखी किया। उन्होंने एक्टर की एक मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की और कहा, “आपकी आत्मा को शांति मिले भाई।”

वरुण धवन ने लिखा नोट
Rituraj Singh ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के साथ काम किया था। इस फिल्म में वो एक्टर के पिता के किरदार में थे। ऐसे में वरुण ने भी ऋतुराज के निधन पर श्रद्धांजलि दी। एक्टर ने कहा, “ऋतुराज सर के साथ काम करने का बेहद शानदार अनुभव रहा और कुछ महीने पहले ही बेबी जॉन के सेट पर उनसे मुलाकात हुई थी। ओम शांति।”
- और पढ़े
- PM Modi ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास, जानिए इसकी खासियत
- Sidharth Malhotra मल्होत्रा की फिल्म ‘Yodha’ का टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Maharani 3 का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, हुमा कुरैशी के धाकड़ डायलॉग ने जीता फैंस का दिल



