Saif Ali Khan इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए पत्नी करीना के साथ रवाना हो गए है। पूरे परिवार के साथ इन्हे एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसी बीच सैफ अली खान के साथ एक अजीब घटना हो गई।
Saif Ali Khan पत्नी करीना और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने पटौदी हाउस जा रहे है। वहां से एक्ट्रेस ने फोटोज भी पोस्ट की। मगर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर इन सभी को स्पॉट किया गया। जहां सैफ अली खान के साथ ‘मोए मोए’ हो गया। उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। लोग एक्टर की इस हरकत पर चुटकी ले रहे हैं।
Saif Ali Khan के साथ एयरपोर्ट पर हुई गलती
18 दिसंबर को करीना कपूर, Saif Ali Khan के अलावा जेह और तैमूर को पपाराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। सभी क्रिसमस और नया साल सेलिब्रेट करने के लिए गए हुए हैं। एयरपोर्ट पर करीना कपूर ने लाल रंग की हाफ बॉम्बर जैकेट कैरी की थी। इसी का कन्फ्यूजन एक्टर को हो गया। हुआ ये कि सैफ अली खान ने लाल रंग की जैकेट पहनी दूसरी महिला के कंधे पर हाथ रख दिया। हालांकि जब सैफ को मालूम हुआ तो फौरन हटा भी लिया। वहीं, ठीक पीछे एक्ट्रेस खड़ी थीं।
लोगों ने पोस्ट पर लिए मजे
जब ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘करीना बिल्कुल ऐसे थीं कि घर चलो बताती हूं।’ वहीं, एक ने लिखा, ‘दोनों लाल ड्रेस में थीं इसलिए कन्फ्यूज हो गए बेचारे सैफ।’ एक ने लिखा, ‘करीना के एक्सप्रेशन चेंज हो गए। सैफ की तो खैर नहीं।’ एक ने कहा, ‘दो दो करीना लेने की फिराक में हैं जनाब।’ आपको बता दे कि Saif Ali Khan बच्चों और बीवी को एयरपोर्ट के अंदर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इस गलती से उनका पोपट हो गया। वह शरम से लाल हो गए। हालांकि करीना ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया।
- और पढ़े
- IPL Auction 2024: दुबई में आज लगेगी IPL खिलाड़ियों पर बोली, इन 5 विदेशी प्लेयर पर सबकी नजर
- Abram Khan ने स्कूल के नाटक में किया शाहरुख़ खान का सिग्नेचर पोज, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
Urfi Javed के बदन को चूम कर लड़कियों ने बनाए लिपस्टिक के निशान, ऐसी हालत में वीडियो हुआ वायरल