Shahrukh Khan को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ सिक्योरिटी मिल गई है। ये खबर खुद मुंबई पुलिस की तरफ से दी गई है।
Shahrukh Khan बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस वर्ष उनकी दोनों हिट फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद खतरे की आशंका देखते हुए शाहरुख को Y+ सुरक्षा दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है।
अब किंग खान के साथ हर समय बॉडीगार्ड के तौर पर 6 पुलिस कमांडो रहेंगे, जो कि महाराष्ट्र पुलिस की सिक्योरिटी के ही तैनात होंगे। किंग खान को ये सुरक्षा पूरे देश में दी जाएगी।
Shahrukh Khan की महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सिक्योरिटी
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शाह रुख खान को मिली सिक्योरिटी पर महाराष्ट्र पुलिस का बयान शेयर किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को कथित तौर पर जान से मारने की मिल रही धमकी के बाद ‘जवान’ एक्टर को Y+ सिक्योरिटी देते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
Shahrukh Khan को मिल रहीं थी धमकियाँ
इस रिपोर्ट में ये भी बताया कि शाह रुख खान ने लिखित तौर पर राज्य सरकार को ये शिकायत की थी कि ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। स्पेशल IGP और VIP सिक्योरिटी दिलीप सावंत की अधिसूचना में यह कहा गया है, ‘सिने स्टार शाहरुख खान को हाल ही में संभावित खतरों के मद्देनजर, सभी यूनिट कमांडरों से अनुरोध है कि वे उन्हें एस्कॉर्ट स्केल के साथ वाई+ सुरक्षा दें।’
बता दें कि शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात ये सभी बॉडीगार्ड ग्लॉक पिस्तौल, एमपी-5 मशीन गन और एके-47 असॉल्ट राइफल से लैस होंगे। इसके अलावा किंग खान के घर पर भी हर वक्त चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अपनी सुरक्षा का खर्च शाहरुख खुद ही उठाएंगे। देश में निजी सुरक्षा को हथियारों से लैस नहीं किया जा सकता है, इसके लिए पुलिस सुरक्षा होनी चाहिए।
- और पढ़े
- Tiger 3: टाइगर 3 इस दिवाली को होगी रिलीज, पोस्टर देख फैंस कर रहे इंतजार
- UP Police: UP Police में 67 हजार पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए खुशखबरी
Sonia Gandhi ने MP Election के लिए अपने घर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, उम्मीदवारों के आ सकते है नाम