Shark Tank India में आने वाले अक्सर वो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते है जिसमें वो अपना प्रोडक्ट दिखा रहे होते है इसीलिए अब सोनी टीवी और शार्क टैंक इंडिया की टीम ने लीगल नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।

Shark Tank India ने देश के कई स्टार्टअप्स को नई उम्मीद दी। पिछले चार सालों से ‘शार्क टैंक इंडिया’ की टीम में शामिल हुए शार्क्स ने जूते से लेकर अचार तक कई ब्रांड को सफलता के मुकाम पर पहुंचाया। हर सीजन में इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। भले ही शो पर आने वाले सभी बिजनेसमैन को इन्वेस्टमेंट न मिले लेकिन वो इसका खूब प्रचार करते है।
Shark Tank India में आये बिजनेसमैन पर आई मुसीबत
Shark Tank India में आने के बाद इस शो में शामिल हुआ हर ब्रांड एपिसोड से खुद के प्रेजेंटेशन का वीडियो लेकर अपने कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहा है। इन वीडियो का इस्तेमाल करते हुए कई बार ये वीडियो अपनी सहूलियत के हिसाब से एडिट भी किए जाते हैं। यानी कभी जज के सवाल के बाद अलग रिकॉर्ड किया हुआ जवाब लगाया जाता है, या फिर उन्हें ट्रोल करते हुए अपना प्रोडक्ट किस तरह से अच्छा था, ये बताने की कोशिश की जाती है। जिसको देखते हुए शार्क टैंक शो और सोनी टीवी वाले उनको लीगल नोटिस भेज रहे है।

सब को भेजा जा रहा है नोटिस
बीते साल यानी साल 2023 में ‘शार्क टैंक इंडिया‘ में से एक पिचर ने अपनी क्लिप सोशल मीडिया पर डाल दी थी। जिसके बाद सोनी टीवी की तरफ से उन्हें कॉपीराइट की करवाई करते हुए नोटिस भेजा गया है। स्पर्श का कहना है कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि इस शो में शामिल होने वाले लगभग सभी बिजनेस पिचर को ये नोटिस भेजा जा रहा है, जो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का हिस्सा रहे हैं। और अब वो कानूनी तरीके से ही चैनल को इसका जवाब देने वाले हैं।
- और पढ़े
- Glowing Skin पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का ऐसे करें इस्तेमाल, वापस आएगा चेहरे का खोया हुआ निखार
- ICSE-ISC बोर्ड के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे देखे अपना रिजल्ट
Seema-Sachin की टूट जाएगी शादी, जल्द ही पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर खोलेंगे सच्चाई