Swami Prasad Maurya ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार को अलोकतांत्रिक बताया है।

Swami Prasad Maurya किसानों के समर्थन में आये। किसान आंदोलन ने आज भारत बंद बुलाया है। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा और दूसरे ट्रेड यूनियनों ने आज यानी 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है। इसके तहत देश के मजदूरों और किसानों से अपने काम काज को बंद करने की अपील की गई है।
Swami Prasad Maurya ने किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने ‘X’ पर लिखा, “सरकार ने किसानों को एमएसपी तो दिया नहीं अलबत्ते आंदोलनकारी किसानों के रास्ते में पहले कील-कांटे बिछाए फिर लाठी चार्ज, बुलेट से फायरिंग और ड्रोन द्वारा आंसू गैस छोड़कर अन्नदाता भगवान रूपी किसानों का घोर अपमान जरूर किया। केंद्र सरकार के इस अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कृत्य की घोर निंदा करता हूं।”

किसानों को मिला अखिलेश यादव का समर्थन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर किसानों का समर्थन किया। उन्होंने लिखा, “इलेक्टोरल बॉन्ड को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित किए जाने से किसान आंदोलन के अंदर एक नई ऊर्जा आई है क्योंकि इन तथाकथित राजनीतिक चंदों के नाम पर जो लोग पिछले दरवाजे से भाजपा की हथेली गरम करके खेती-किसानी से जुड़े कारोबारों पर कब्जा करके अपना व्यापारिक स्वार्थ साधना चाहते थे, अब वो भाजपा को चंदा नहीं देंगे। भाजपा पैसे के लालच में गांव, गरीब, किसान, मजदूर का जो हक मार रही थी, वो सब अब धीरे-धीरे खत्म होगा।”
- और पढ़े
- Munawar Faruqui और हिना खान म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे एक साथ, कोलकाता में शुरू की शूटिंग
- Supreme Court ने देश की जेलों में प्रेग्नेंट हो रही महिला कैदियों को लेकर की सुनवाई, जानिए क्या दिया आदेश