Bad Newz फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है। बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड के कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज पास होती दिख रही है। जहां फिल्म को आलोचकों से मिक्स रिव्यू मिले हैं तो वहीं दर्शकों में फिल्म की चर्चा बनी हुई है।

Bad Newz ने तीन दिन के अंदर ही 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। तो चलिए आपको बताते हैं कि केवल 3 दिनों में बैड न्यूज ने कितनी कमाई हासिल की है और बजट के मुताबिक इसे अभी और कितने करोड़ कमाने होंगे।
Bad Newz की कमाई आई सामने
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन यानी संडे को 11 करोड़ की कमाई अपने नाम की है। जबकि शुक्रवार को यानी पहले दिन 8.3 करोड़ की फिल्म ने की थी। वहीं शनिवार यानी दूसरे दिन आंकड़ा 10.25 करोड़ तक पहुंचा। इसके बाद 3 दिनों की कमाई 29.55 करोड़ तक जा पहुंची है। जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 40 करोड़ तक पहुंच गया है। जबकि फिल्म का बजट देखें तो यह 80 करोड़ का इसके लिए अभी बैड न्यूज को 50 करोड़ की कमाई और करनी होगी। तभी वह हिट साबित होगी।

बाकी फिल्मों का क्या है हाल
अन्य फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो कल्कि 2898एडी भारत में 616.7 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जबकि वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ पार है। हिंदुस्तानी 2 ने भारत में 75.54 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 132 करोड़ की कमाई कर ली है। सरफिरा का भारत में कलेक्शन 21.22 करोड़ और वर्ल्डवाइड 28.2 करोड़ तक ही पहुंच पाया है। जबकि किल ने भारत में 20.08 करोड़ और 41 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।
- और पढ़े
- Richa Chadha और अली फजल बने माता- पिता, पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल के आने की दी गुड न्यूज
- Priyanka Chopra ने भोजपुरी गाने ‘कमरिया करे लपालप’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, लेटेस्ट वीडियो आया सामने