- Asia Cup 2023 में सभी की निगाहें Virat Kohli के प्रदर्शन पर हैं. कोहली 9 साल बाद वनडे फॉर्मेट के Asia Cup में वापसी करने जा रहे हैं।
Asia Cup 2023 का बिगुल बज चुका है. सभी को अब बस 2 सितंबर का ही बेसब्री से इंतजार है. इस तारीख को टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी और पाकिस्तान का मुकाबला रोहित की पलटन से होगा. इस महामुकाबले में या यूं कहें कि पूरे टूर्नामेंट में सबकी नजरें एक खिलाड़ी पर होंगी और वो खिलाड़ी हैं Virat Kohli. वनडे फॉर्मेट के Asia Cup में कोहली 9 साल बाद अपना दमखम दिखाने मैदान पर उतरेंगे।
9 साल बाद Virat Kohli की वापसी
Virat Kohli आखिरी बार 2014 में 50 ओवर के Asia Cup में खेले थे। विराट ने उस साल बल्ले से तहलका मचा दिया और शिखर धवन के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. कोहली के बल्ले से 4 मैचों में 63 की औसत और 102 की स्ट्राइक रेट से 189 रन निकले. साल 2018 में काम के बोझ के कारण कोहली Asia Cup के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह रोहित शर्मा को लिया गया था।

Virat Kohli ने 2016 और 2022 में Asia Cup खेला था, लेकिन तब टूर्नामेंट का फॉर्मेट 20 ओवर का था. यानी वनडे फॉर्मेट के Asia Cup में Virat Kohli 9 साल बाद मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में किंग कोहली एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का कमाल जरूर दिखाएंगे।
Virat Kohli के आंकड़ों पर एक नजर
इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक लगा चुके Virat Kohli ने भारत के लिए 111 टेस्ट में 8676 रन, 275 वनडे में 12898 रन और 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं।
वहीं Asia Cup की बात करें तो वनडे Asia Cup में उनके नाम 11 मैचों की 10 पारियों में 613 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। अगर टी20 Asia Cup की बात करें तो इसमें विराट ने 10 मैचों की 9 पारियां खेली हैं और 429 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं।
आगामी टूर्नामेंट में अगर वह 179 रन बना लेते हैं तो वह Asia Cup इतिहास के टॉप स्कोरर भी बन जाएंगे। अभी 1220 रनों के साथ सनथ जयसूर्या टॉप पर हैं। जबकि रोहित शर्मा के नाम 1016 रन हैं और वह भी जयसूर्या से 204 रन ही पीछे हैं।
102 रन वाले शो को मिलेगी खास जगह : Virat Kohli
Virat Kohli को वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 102 रनों की जरूरत है. कोहली की हालिया फॉर्म और टूर्नामेंट में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट इस रिकॉर्ड को बहुत आसानी से हासिल कर लेंगे. विराट ने अब तक 275 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 265 पारियों में उन्होंने 57 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 46 शतक और 65 अर्धशतक निकले हैं।
- और पढ़े
- Pushpa और Jailer की धमाल देखने के बाद अब ‘रंगा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. साउथ सुपरस्टार Nagarjuna की फिल्म
- Sunny Deol Bankrupt:अब कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगे Sunny Deol, कहा- मैं दिवालिया हूं
- Asia Cup 2023: KL Rahul अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, वो फिलहाल, Asia Cup को लेकर हेड कोच Dravid का बड़ा बयान