Virat Kohli को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक तरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। वहीं विराट कोहली एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे है।
Virat Kohli अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक लम्बी छुट्टी लेने जा रहे है। दक्षिण अफ्रीका में 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। लेकिन इस मैच में विराट कोहली खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। विराट कोहली ने बीसीसीआई से एक लम्बी छुट्टी मांगी है।
Virat Kohli ने BCCI से मांगी छुट्टी
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी। जहां 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज से शुरुआत करेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड कप 2023 में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार खिलाड़ी इन दोनों ही सीरीज में नजर नहीं आएंगे। वहीं, टीम स्क्वॉड के चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है। उम्मीद है कि बोर्ड उनकी छुट्टियों को मंजूर भी कर देगा।
सीरीज के लिए जल्द ही खिलाड़ियों का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई से सिमित ओवरों की सीरीज से ब्रेक लेने के आवेदन किया है। वह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि वह साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति जल्द ही तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी।
Virat Kohli ने वर्ल्ड कप 2023 में बनाएं सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। विराट कोहली ने भारत के लिए 11 पारियों में 765 रन बनाए, जिसमें उनके दो शतक भी शामिल हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़कर 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वर्ल्ड कप में कोहली को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
- और पढ़े
- Shah Rukh Khan पहुंचे डबिंग स्टूडियो, डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी रहे मौजूद
- Bigg Boss 17: तंग आकर अनुराग डोभाल ने लिया वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला, कहा- 2 करोड़ देने को तैयार
Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई से मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी में किए बदलाव