Vivo Y28 5G सबसे सस्ता फ़ोन लॉन्च हो गया है। जिसमें शानदार फीचर भी मिल रहे है। ग्राहकों को ये फ़ोन 15 हजार रुपए तक के बजट में बड़े ही आसानी से मिल जायेगा। जानिये इसके फीचर।
Vivo Y28 5G फ़ोन लॉन्च कर दिया गया है। Vivo Y27 के इस अपग्रेड मॉडल में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है, दमदार बैटरी और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी हैं। Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में वैसे तो 8 जीबी तक रैम है लेकिन आप 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Vivo Y28 5G फ़ोन की इंडिया में क्या है कीमत
इस वीवो मोबाइल फोन के तीन वेरिएंट्स हैं, 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13999 रुपए, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए और 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट के लिए 16,999 रुपए खर्च करने होंगे। उपलब्धता की बात करें तो इस वीवो फोन को आप लोग कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon, रिलायंस डिजिटल, क्रोम और जियो मार्ट से खरीद पाएंगे।
Vivo Y28 5G फ़ोन के फीचर
डिस्प्ले की बात करें तो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस फोन में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। कैमरे में देखा जाये तो रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2MP सेकंडरी कैमरा दिया गया है, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर मिलेगा। बैटरी के क्षमता की बात करें तो 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इसके साथ इस लेटेस्ट वीवो फोन में वाई-फाई, डुअल सिम, 5जी सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है।
- और पढ़े
- PM Modi पर टिप्पणी के बाद EaseMyTrip ने रद्द की मालदीव की सभी फ्लाइटे, जानिए पूरा मामला
- Bilkis Bano Case में 11 दोषियों को फिर से होगी जेल की सजा, SC ने गुजरात सरकार के फैसले को पलटा
Bigg Boss 17: सलमान खान ने बताया कब होगा बिग बॉस का फिनाले, जानिए पूरे सीजन कौन रहा चर्चा में