Akhilesh Yadav की पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद से यूपी में काफी ज्यादा एक्शन में आ गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कह दिया है कि वह मानसून ऑफर चला रहे हैं, जिसके तहत 100 विधायक लाइए और अपनी सरकार बनाइए। अखिलेश के इस ट्वीट के बाद कई तरह की बातें होने लगी हैं।
Akhilesh Yadav की पार्टी को इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी से काफी फायदा देखने को मिला। हाल ही में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है। हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है। उनके इस बयान को यूपी सीएम से जोड़कर देखा गया
Akhilesh Yadav को क्या होगा यूपी में इस बार फायदा
दरअसल, बीजेपी में मचे घमासान के बीच अखिलेश यादव ने कहा, “मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ!” माना जा रहा है कि वह इशारा कर रहे थे कि अगर कोई 100 विधायक लेकर आ जाता है तो वह उसकी सरकार बनाने में मदद करेंगे। हालांकि, ये ख्याली पुलाव की तरह है, क्योंकि बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत है। यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं और बहुमत के लिए 202 सीटों की जरूरत होती है। बीजेपी के पास अकेले 251 के आसपास सीटें हैं और सहयोगियों के साथ सीटों की संख्या पौने तीन सौ है।
सरकार गिराने में करनी होगी कड़ी मेहनत
अगर सीटों की संख्या को बीजेपी की टैली से कम भी कर दिया जाता है तो वह फिर भी सहयोगियों के साथ सरकार में बनी रह सकती है। Akhilesh Yadav की पार्टी के साथ आने के बाद भी सरकार बनाना मुश्किल ही होने वाला है। भले ही सरकार बनाना मुश्किल हो, लेकिन अखिलेश यादव की इस पोस्ट ने हलचल जरूर मचा दी है।
- और पढ़े
- Richa Chadha और अली फजल बने माता- पिता, पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल के आने की दी गुड न्यूज
- Priyanka Chopra ने भोजपुरी गाने ‘कमरिया करे लपालप’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, लेटेस्ट वीडियो आया सामने
Bigg Boss OTT 3: अरमान और लव कटारिया के बीच हुई भीषण लड़ाई, झगड़े में दोनों ने निकाली पर्सनल दुश्मनी