YouTube जल्द ही अपने आपको अपग्रेड करने वाला है। इसके लिए यूट्यूब अपने साथ ज्यादा फीचर लेके आने वाला है। जल्द ही यूट्यूब पर आपको यूट्यूब स्टूडियो के नाम से एक अलग फीचर मिलेगा, जिसमें आपको पॉडकास्ट के लिए अलग से सेक्शन मिलेगा।
YouTube पर जल्द ही यूट्यूब स्टूडियो नाम का एक नया फीचर लॉन्च करने वाले है। यूट्यूब स्टूडियो के रोल आउट होने के बाद पॉडकास्टर्स और क्रिएटर्स पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। इसको यूज करना भी काफी आसान होगा। आपको बता दें कि अभी तक यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने में काफी समय लगता था जिसे अब फिक्स किया जा रहा है। जिसके बाद क्रिएटर अपने कंटेंट को आसानी से पब्लिश कर सकेंगे।
YouTube जारी करेगा खास फीचर
यूट्यूब जल्द ही YouTube स्टूडियो लेकर आ रहा है, जिसके जरिए यूट्यूब पर पॉडकास्ट और क्रिएटर्स को अपना कंटेंट पब्लिश करने में काफी आसानी होगी। इसके अलावा यूट्यूब स्टूडियो में यूजर्स को पॉडकास्ट का अलग से एक सेक्शन मिलेगा, जहां से आप अपनी पसंद का पॉडकास्ट चुन सकेंगे। जिसके बाद पॉडकास्टर और क्रिएटर्स पहले के मुकाबले सब्सक्रिप्शन और विज्ञापनों से ज्यादा पैसा कमा सकेंगे। जानकारी के अनुसार यूट्यूब स्टूडियो पर यूजर्स को पॉडकास्ट ऑन-डिमांड, ऑफलाइन और बैकग्राउंड सुनने के लिए मिलेगा।
यूट्यूब पर कैसे कमाए पैसे
यूट्यूब पर क्रिएटर्स कई दूसरे तरीकों से भी पैसा कमा सकते हैं, इसमें फैन फंडिंग, क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान चैनल सब्सक्रिप्शन और सुपर चैट के जरिए कमाई की जा सकती है। वहीं यूट्यूब के आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते साल की तुलना में पैन फंडिंग 10 प्रतिशत बढ़ी है, जिसके आगे और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा पॉडकास्टर्स अलग-अलग ब्रांड का प्रमोशन अपने पॉडकास्ट के दौरान कर सकते हैं। इसके लिए पॉडकास्टर्स को ब्रांड और एजेंसियों के साथ साझेदारी करनी होगी।
- और पढ़े
- Bold Web Series: बोल्डनेस और न्यूडिटी की सारी हदें हुई पार, OTT पर फ्री में देख सकेंगे आप
- Dunki की पहले दिन हुई बंपर ओपनिंग, पठान और जवान की तरह शाहरुख़ की ये फिल्म भी होगी सुपरहिट
WFI का नया अध्यक्ष बना बृजभूषण का करीबी, रोते हुए साक्षी मालिक ने त्यागी अपनी कुश्ती