INDIA गठबंधन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली गठबंधन की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया।
INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले ही कमजोर होती दिखाई दे रही है। दरअसल, इंडिया गठबंधन को बनाने और पूरे विपक्ष को एक मंच पर लाने वाले जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे। नीतीश कुमार से पहले पश्चिम बंगाल की मख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी गठबंधन की बैठक से किनारा कर चुके हैं।
INDIA गठबंधन की बैठक में नहीं होंगे नितीश
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने INDIA गठबंधन को लेकर एक बैठक बुलाई है। यह बैठक 6 दिसंबर को होगी। लेकिन बिहार के सीएम नितीश कुमार ने बैठक में आने से मना कर दिया। आपको बता दे कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने अब लोकसभा चुनाव पर फोकस करना शुरु कर दिया है। चुनाव की वजह से पिछले दो महीने से गठबंधन की बैठक नहीं हो पाई थी।
जदयू ने नितीश के न आने पर क्या कहा
नीतीश कुमार के बैठक में शामिल न होने को लेकर जदयू की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, जदयू के नेता का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। उन्हें वायरल बुखार हुआ था। इनदिनों उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं होंगे।
कौन कौन बैठक में होगा शामिल
हालांकि उनकी पार्टी की तरफ से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा इस बैठक शामिल होंगे। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे।
- और पढ़े
- Salaar फिल्म ने रिलीज से पहले बनाए दो रिकॉर्ड, जानिए प्रभास और शाहरुख़ में से किसे मिल रहा ज्यादा प्यार
- Bigg Boss 17: सना रईस खान और बिग बॉस के बीच हुई एक जबरदस्त डील, जानिए क्या है नया ट्विस्ट
Dunki फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख़ खान के अलग अंदाज ने जीता फैंस का दिल