Bigg Boss 17: नए एपिसोड में पूरा घर तीन हिस्सों में बंट गया है। सबसे पहले हिस्से में विक्की और उनकी टीम यानी उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, खानजादी, सना रईस खान और अभिषेक कुमार शामिल हैं।
Bigg Boss 17: इस हफ्ते एक नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। जहां सना की वजह से घर में काफी बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा। भले ही इस हफ्ते सना को साथी कंटेस्टेंट्स ने घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया हो, लेकिन फिर भी वो बिना डगमगाए अपना खेल खेल रही हैं। जिसकी वजह से शुरुआत से अब तक सना इस गेम में टिकी हुई है।
Bigg Boss के साथ हुई सना की डील
Bigg Boss के घर में शुरुआत से ही सना अपनी कामचोरी के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल, घरवालों ने उन्हें बर्तन धोने की जिम्मेदारी दी है। लेकिन, हमेशा की तरह इस बार भी वो जिम्मेदारी को नजरअंदाज करती नजर आएंगी। जिसपर मुनव्वर फारूकी विक्की जैन से कहेंगे कि सना तुम लोगों की टीम का हिस्सा हैं, इसलिए उनसे काम करवाना आपकी जिम्मेदारी है। पहले हम अपने कमरे में सोया करते थे, लेकिन अब हम बिग बॉस के मोहल्ले में (लिविंग एरिया) में सोने वाले हैं और हम नहीं चाहते कि गंदे बर्तनों की बदबू में हम सोएं।
काम के बदले राशन लगा दांव पर
मुनव्वर और विक्की की इस बहस के दौरान बिग बॉस सना को ‘कन्फेशन रूम’ में बुलाकर एक डील ऑफर करेंगे। इस डील के तहत बिग बॉस उन्हें कहेंगे कि घरवालों के राशन के बदले वो उन्हें काम से राहत दे सकते हैं। बता दें कि सना भी बिग बॉस की ये शर्त तुरंत मान लेंगी।
- और पढ़े
- Animal ने दो दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जल्द ही 200 करोड़ के क्लब हाउस में होने वाली है शामिल
- Election Result: चार राज्यों में वोटों की गिनती हुई शुरू, जानिए किसकी बनेगी सरकार
Animal ने सोमवार को भी कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए वर्किंग डे पर क्या रहा कलेक्शन