Smartphone में अभी तक आपने फिंगरप्रिंट और फेसलॉक का सिस्टम तो देखा ही था। लेकिन अब एक नया फीचर भी जल्द आपको दिखने वाला है।
Smartphone में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स आए तो दावा किया गया कि इन सिक्योरिटी का कोई तोड़ नहीं है लेकिन समय के साथ इसका तोड़ भी मिल गया। किसी ने फोटो दिखाकर फोन को अनलॉक कर लिया तो किसी ने सोए हुए यूजर्स के फिंगर से फोन को अनलॉक कर लिए।
Smartphone में आया नया फीचर
स्मार्टफोन की सिक्योरिटी सिस्टम का एक तोड़ आ गया है। जल्द ही आप सांस लेकर अपने फोन को अनलॉक कर सकेंगे। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि मरे हुए इंसान के फोन को अनलॉक नहीं किया जा सकेगा, जैसा कि फिंगरप्रिंट के मामले में संभव है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई के महेश पंचाग्नुला और उनकी टीम ने अपने प्रयोग के बाद यह दावा किया है। टीम के मुताबिक यह प्रयोग एयर प्रेशर सेंसर के लिए जुटाए गए ब्रिदिंग डाटा के साथ किया गया है।
सांस की डेटा को एनालाइज करेगा AI मॉडल
रिसर्च टीम के मुताबिक उनका यह एआई मॉडल एक बार किसी की सांस के डाटा को एनालाइज कर लेता है, तो 97 फीसदी सटीकता के साथ यह वेरिफाई कर सकता है कि जिस व्यक्ति के सांस को उसने एनालाइज किया है वह उस व्यक्ति की है या नहीं। रिसर्च टीम के मुताबिक यह एआई मॉडल इंसान की नाक, मुंह, गले से सांस अंदर जाते हुए जो टर्ब्युलेंस पैदा होता है उसके पैटर्न को यह बखूबी पहचान सकता है। सभी लोगों के सांस लेने का टर्ब्युलेंस अलग-अलग होता है।
- और पढ़े
- Pregnancy में क्या खाने से होता है मां और बच्चे को नुकसान, जानिए पूरी डाइट लिस्ट
- Interview में फॉर्मल कपड़े पहनने से क्यों पड़ता है ज्यादा असर, जानिए पूरी डिटेल
Gyanvapi केस में सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष को दी शिवलिंग साफ़ करने की अनुमति, जानिए क्या कहा