Flipkart ने अपना खुद का यूपीआई पेमेंट सर्विस शुरू कर दिया है। कंपनी का यह कदम फ्लिपकार्ट कस्टमर्स के लिए काफी अहम है, क्योंकि वे अब सीधे कंपनी की यूपीआई सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।
Flipkart ने यूपीआई सर्विस ‘Flipkart UPI’ को लॉन्च कर दिया है। ई-कॉमर्स कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है। फिलहाल, इस सर्विस को केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। फ्लिपकार्ट यूपीआई में सुपरकॉइंस, कैशबैक, माइलस्टोन बेनिफिट्स और ब्रांड वाउचर्स जैसे फायदे मिलेंगे।
Flipkart ने लॉन्च किया अपना यूपीआई सर्विस
फ्लिपकार्ट कस्टमर्स के लिए नई यूपीआई सर्विस काफी फायदेमंद रहेगी। फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के दौरान पेमेंट करने के लिए उन्हें दूसरे एप्लिकेशन पर नहीं जाना होगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी का अपने कस्टमर्स को खुद की यूपीआई सर्विस देना बड़ा कदम है। फ्लिपकार्ट यूपीआई आने से मार्केट में मौजूद गूगल पे और फोनपे जैसी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
फ्लिपकार्ट App से करें यूपीआई पेमेंट
फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस 2022 के अंत में सबसे बड़े यूपीआई प्लेयर फोनपे के साथ फ्लिपकार्ट के अलग होने के बाद आई है। कंपनी ने बयान में कहा, “ग्राहक अब @fkaxis हैंडल से UPI के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर और चेकआउट पेमेंट कर सकते हैं।” फ्लिपकार्ट यूपीआई का अभी एंड्रॉयड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट की नई सर्विस क्लाउड बेस्ड है, जो लोगों को एक शानदार एक्सपीरियंस देगी।
- और पढ़े
- Ranveer Singh का तमराज किलविश वाला लुक हो रहा वायरल, आप भी देखें वीडियो
- Smartphone हैक होने पर करें ये काम, कोई भी डेटा नहीं होगी लीक, जानिए टिप्स
Supreme Court का चुनाव से पहले बड़ा फैसला, कहा- वोट के बदले नोट वाले जाएंगे जेल