Social Media ओटीटी प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स पर अश्लील कंटेंट दिखाने वालों के खिलाफ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म 19 वेबसाइट और 10 ऐप को बैन कर दिया है।
Social Media और ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो घर-घर में मौजूद है। वेबसाइट्स और ऐप्स के जरिए आजकल आप घर बैठे-बैठ जो चाहे वो देख सकते हैं। लेकिन इनका गलत इस्तेमाल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। इस मामले पर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कार्रवाई करते हुए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म 19 वेबसाइट और 10 ऐप को बैन कर दिया है। इतना ही नहीं 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी ब्लॉक किया गया है।
Social Media पर भारत सरकार की पड़ी मार
भारत सरकार के मुताबिक इन सभी साइट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आईटी एक्ट का उल्लंघन किया है। इसके अलावा यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंडियन पेनल कोड का भी उल्लंघन कर रहे थे। सरकार का यह भी मानना है कि पिछले कई सालों से यह ओटीपी प्लेटफार्म और वेबसाइट महिलाओं की इमेज खराब करने वाले कंटेंट दिखा रहे थे। 12 मार्च 2024 को यूनियम मिनिस्टर श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ये अनाउंसमेंट की है। बता दें, जो हैंडल ब्लॉक और बैन किए गए हैं, उनमें से किसी के एक करोड़ तो किसी के 15 लाख यूजर भी थे।
ट्विटर पर शेयर किया पूरी लिस्ट
इस मामले को भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कानूनी विशेषज्ञ और एक्सपर्ट कमेटी के साथ डिस्कस करने के बाद ये अहम फैसला लिया गया है। एएनआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक लिस्ट भी शेयर की है। शेयर की गई इस लिस्ट में उन सभी ओटीटी प्लेटफर्म, ऐप, वेबसाइट्स के नाम मेंशन किए गए हैं, जिन्हें भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बैन और ब्लॉक किया है। सरकार का मानना है कि अश्लील कंटेंट का युवाओं पर काफी असर होता है।
- और पढ़े
- Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें, मार खाने वाले शख्स नई वीडियो बनाकर बताई पूरी कहानी
- Rahul Gandhi ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा, कहा- कांग्रेस आएगी तो उठाएंगे दो ऐतिहासिक कदम