Loksabha Election की तारीखों का ऐलान आज हो जायेगा। उसके बाद पूरे देश में चुनाव प्रचार ख़त्म हो जायेगा। जानिए आचार संहिता लागू होने पर क्या होती है पाबंदियां।
Loksabha Election की तारीखों का ऐलान होने वाला है। आज दोपहर 3 बजे, 18वीं लोकसभा के लिए चुनावों का ऐलान करने जा रहा है। तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में एक साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए कुछ कड़े नियम बनाए हैं जिनका पालन सभी राजनीतिक दलों को करना होता है।
Loksabha Election के तारीखों के ऐलान के बाद काम की पाबंदियां
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सार्वजनिक उद्घाटन, शिलान्यास बंद पर पाबंदी लग जाती है। नए कामों की स्वीकृति नहीं होती है। सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स-पोस्टर नहीं लगेंगे। सरकारी वाहनों से सायरन हटा लिए जाएंगे। चौक-चौहारे से सरकार की उपलब्धियों वाले लगे हुए होर्डिंग्स हटाए दिए जाएंगे। सरकारी भवनों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, राजनीतिक व्यक्तियों के फोटो नहीं लगाये जाएंगे।
वोटिंग से 48 घंटे पहले बंद हो जाता है प्रचार
चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग से 48 घंटे यानी दो दिन पहले ही चुनाव प्रचार थम जाता है। वोटिंग के दिन राजनीतिक दलों को सुनिश्चित करना होता है कि वोटर्स को दी जाने वाली पर्ची सादे कागज पर ही हो। इसपर किसी तरह का सिंबल या उम्मीदवार का नाम ना लिखा हो। वोटर्स को छोड़कर कोई भी अतिरिक्त व्यक्ति बूथ में प्रवेश ना करे।
- और पढ़े
- Amitabh Bachchan हुए अस्पताल में भर्ती, 81 साल की उम्र में हुई एंजियोप्लास्टी
- Navjot Singh Sidhu ने लोक सभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, खुद बताई इसकी वजह