Seema-Sachin की शादी संकट में होती दिख रही हैं। इसके पीछे की वजह सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर हैं। दरअसल, गुलाम हैदर भारत में एंट्री लेकर सीमा हैदर की पोल खोलने वाले हैं।
Seema-Sachin की शादी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भारत में आने की बात कही है, जिसके बाद से ही सीमा और सचिन की टेंशन बढ़ गई है। गुलाम हैदर ने कहा है कि लोगों की दुआएं रंग लाई हैं और वह जल्द ही भारत आने वाले हैं।
Seema-Sachin की टूट सकती है शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर जल्द ही भारत आएंगे। नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को 10 जून, 2024 को सबूत के साथ पेश होने के लिए कहा है। इस पर गुलाम हैदर ने बताया कि वह जब भारत आएंगे तो सीमा हैदर की सारी पोल कोर्ट में खोलेंगे। इस मामले पर गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक का दावा है कि सचिन, सीमा और उनके वकील को दो-दो साल की जेल की सजा हो सकती है।
गैरकानूनी तरीके से भारत आई थीं सीमा हैदर
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार करते हुए भारत आई थीं। सीमा अकेले नहीं, बल्कि अपने साथ 4 बच्चे भी साथ लाई थी। भारत आने के बाद सीमा नोएडा में सचिन के साथ उनकी पत्नी बनकर रह रही हैं।
- और पढ़े
- Glowing Skin पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का ऐसे करें इस्तेमाल, वापस आएगा चेहरे का खोया हुआ निखार
- ICSE-ISC बोर्ड के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे देखे अपना रिजल्ट
Salman Khan का लिखा लेटर सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, जानिए फैंस ने क्या दी अपनी प्रतिक्रिया