Akhilesh Yadav ने संसद की कार्यवाही में दिल्ली कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत का मुद्दा उठाया। दरअसल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाली दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद Akhilesh Yadav ने लोकसभा में हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया। आपको बता दे की इस हादसे के बाद लगातार पूरे मामले की जाँच हो रही है। आज 13 कोचिंग सेंटर दिल्ली में सील कर दिए गए। विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोले जा रहा है।
Akhilesh Yadav ने सरकार पर उठाये सवाल
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने राव कोचिंग सेंटर हादसे को दर्दनाक घटना बताया है। उन्होंने संसद में कहा, “यह एक दर्दनाक घटना है। योजना बनाना और एनओसी देना अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। सवाल यह है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?” उन्होंने आगे कहा, “यह अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या यह सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?”
हादसा दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही- बांसुरी स्वराज
इससे पहले नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। उन्होंने इस घटना को दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही करार दिया। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पप्पू यादव ने भी इस मामले पर लोकसभा में सवाल उठाया।
- और पढ़े
अपनी Diet में शामिल करें ये सुपरफूड, महिलाओं को दिखेंगे कई सारे फायदे