Arvind Kejriwal की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। बता दें कि मुख्यमंत्री वर्तमान में ED और सीबीआई दोनों ही मामलों में जेल में बंद हैं।
Arvind Kejriwal को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। लेकिन अभी भी सीबीआई और ईडी को लेकर काफी मुश्किलें बनी हुई है। केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और के कविता को भी आज अदालत में पेश किया गया। आपको बता दे कि सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
Arvind Kejriwal की फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत
केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और के कविता के ऊपर भी शराब घोटाला मामले में गाज गिरी है। सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के कविता शराब घोटाला मामले में अभी तिहाड़ जल में बंद है। तीनों के खिलाफ मामला कोर्ट में विचाराधीन है। तीनों को लगातार अदालत से निराशा ही हाथ लग रही है। इससे पहले, केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई के लिए बढ़ाई गई थी। और आज पेशी के बाद उनकी न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुए पेश
न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आज उन्हें अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश किया गया। Arvind Kejriwal 21 मार्च से दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। अब तक वो कई दफा राहत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके लिए राहत की कोई भी संभावना जन्म लेती हुई नजर नहीं आ रही है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों ही जांच एजेंसियां कर रही हैं।
- और पढ़े
- Richa Chadha और अली फजल बने माता- पिता, पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल के आने की दी गुड न्यूज
- Priyanka Chopra ने भोजपुरी गाने ‘कमरिया करे लपालप’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, लेटेस्ट वीडियो आया सामने
Sanjay Dutt और रवीना टंडन की फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ ओटीटी रिलीज के लिए है तैयार, जानिए क्या है कहानी