Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर से एविक्शन काफी ज्यादा तेजी से हो रहा है। इन कंटेस्टेंट में से एक है अपनी शायरी से लोगों का दिल जीतने वाली सना सुल्तान। लगभग 30 दिन बिग बॉस के घर में बिताने के बाद एक एविक्शन टास्क में सना को शो से बाहर होना पड़ा।
Bigg Boss OTT 3: सना के शो से बाहर होते समय शिवानी कुमारी के साथ की बदसलूकी ऑडियंस को बिलकुल भी रास नहीं आ रही है। इस बात को लेकर बिग बॉस के फैन्स सना सुल्तान को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। सना ने शिवानी के साथ अपने इस रवैये की सफाई दी है। सना का कहना है कि दोस्त होने के बावजूद जिस तरह से उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए शिवानी कोशिश कर रही थीं, वो देखकर उन्हें बड़ा दुख हुआ।
Bigg Boss OTT 3 से बाहर हो चुकी है सना सुल्तान
Bigg Boss OTT 3 से बाहर आने के बाद सना ने कहा, “जिस तरह से मैं शिवानी के साथ पेश आई, उसके लिए मेरे पास वाजिब वजह है। मैं इससे पहले एक बात आपको बताना चाहती हूं कि मैं फेक पर्सनालिटी नहीं हूं। जो मैं दिल में महसूस करती हूं वही मेरी जुबान पर होता है और मेरे चेहरे पर भी। मैं चाहती, तो कैमरा के लिए स्माइल कर सकती थी। लेकिन उस वक्त मैं बहुत नाराज थी। मैं मानती हूं कि बिग बॉस ने हमें टास्क दिया था और इस टास्क में घरवालों को मुझे डिस्ट्रैक्ट करना था। दरअसल इस टास्क से मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन शिवानी के अंदाज से मैं खफा थी।”
शिवानी से गुस्सा है सना सुल्तान
आगे सना बोलती है कि शिवानी जानती थीं कि ये एलिमिनेशन टास्क है। मैं इस बात से बिलकुल भी गुस्सा नहीं हूं कि वो मुझे डिस्ट्रैक्ट कर रही थी। लेकिन अरमान के साथ हाथ मिलाकर उन्होंने मुझे धोखा दिया। अरमान मेरी बॉडी का, मेरे फेस का मजाक उड़ा रहे थे और शिवानी भी वही कर रही थीं। वो उनका साथ दे रही थीं और इस टास्क से 4 दिन पहले ही हम दोनों की दोस्ती हो गई थी। मैंने उन्हें डायमंड का फ्रेंडशिप बैंड पहनाया था।
- और पढ़े
- Richa Chadha और अली फजल बने माता- पिता, पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल के आने की दी गुड न्यूज
- Priyanka Chopra ने भोजपुरी गाने ‘कमरिया करे लपालप’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, लेटेस्ट वीडियो आया सामने
Arvind Kejriwal की फिर बढ़ी मुश्किलें, CBI मामले में 8 अगस्त तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत