Bigg Boss OTT 3 का आज ग्रैंड फिनाले है। आज इस ओटीटी के तीसरे सीजन को उसका विनर मिल जायेगा। लेकिन उससे पहले बिग बॉस ने आज बड़ा गेम खेल दिया। उन्होंने फिनाले से पहले ही तीन कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया।
Bigg Boss OTT 3 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त, शुक्रवार को है. शो में मौजूद 5 कंटेस्टेंट्स-रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, साई केतन और कृतिका मलिका में किसी एक के सिर इसका ताज सजेगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रैंड फिनाले में फाइनल मुकाबला सना मकबूल और नैजी के बीच होगा। शो से कृतिका, साई केतन और रणवीर शौरी एविक्ट हो गए हैं। द खबरी के मुताबकि, टॉप 5 में बाहर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट्स कृतिका मलिक होंगी. उसके बाद साई केतन एविक्ट हो होंगे।
Bigg Boss OTT 3 का दिखा ग्रैंड झलक
मेकर्स ने कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले की झलक देखने को मिली हैं। इसमें देखा जा सकता है कि सीजन 3 के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया है और वह गेस्ट के तौर पर बैठे हैं, जबकि मौजूदा 5 कंटेस्टेंट्स स्टेज पर हैं। होस्ट अनिल कपूर एक्स कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं, “इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है?” शिवानी कुमारी कृतिका भाभी का नाम लेती हैं।
खुद डिजर्विंग मानती हैं कृतिका मलिक
इसके बाद, अनिल कपूर ने कृतिका मलिक से पूछा कि उन्हें क्यों लगता है कि वह टॉप 5 में होनी चाहिए थी? इस पर कृतिका कहती हैं, “मैं रियल लाइफ में जैसी हूं, वैसी यहां पर भी रही हूं। जैसी मैं बाहर थी, वैसे अंदर भी रही हूं। बाकी लोगों की जो सोच है, उस पर मैं कुछ भी नहीं कह सकती।”
- और पढ़े
Arijit Singh हॉस्पिटल में हुए एडमिट, अचानक तबियत बिगड़ने पर सारे शो करने पड़े कैंसिल