Akshay Kumar ने अभी हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना उन्हें ताना सुना रही है। वीडियो के साथ ट्विंकल खन्ना ने यह भी बताया है कि उनकी सफलता के पीछे किसका हाथ है।

Akshay Kumar और ट्विंकल खन्ना बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स की लिस्ट में आते हैं। एक फोटोशूट से शुरू हुई अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी जिंदगी भर का साथ बन गई। भले ही एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो गई हैं, लेकिन पति के साथ खूबसूरत पलों की झलकियां शेयर करती रहती हैं। मगर इन दिनों लगता है कि ट्विंकल खन्ना अपने पति से नाराज हैं। इसकी वजह अक्षय का उन्हें समय न देना है। हाल ही में, मेला एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बिजी पति को ताना मारा है।
Akshay Kumar वीडियो में दिख रहे बिजी
ट्विंकल खन्ना ने 5 अप्रैल को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में ट्विंकल कहीं अपने बाल बना रही हैं तो कहीं पोज दे रही हैं। पीछे खड़े अक्षय कुमार अपने काम में ही बिजी हैं। शुरू में वह बेड पर बैठे कुछ काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक जगह उन्हें बीवी के पीछे से गुजरते हुए देखा गया। आखिर में अक्षय कुमार ने लाल पगड़ी पहन जम्प किया।

ट्विंकल खन्ना ने क्या लिखा
पूरे वीडियो में Akshay Kumar का ध्यान अपनी पत्नी पर बिल्कुल भी नहीं था। इस वजह से एक्ट्रेस ने पति को ताना मारा। ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, “हर सफल महिला के पीछे एक मर्द का हाथ होता है, जो अपने काम में बिजी है।” इस पोस्ट पर ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने कमेंट में लिखा, “मेरा और आपका सेम है। आखिर वह अक्षय जी के फैन हैं।”
- और पढ़े
- Crew फिल्म की चौथे दिन कमाई हुई डाउन, जानिए करीना, तब्बू और कृति की मूवी का कलेक्शन
- PM Modi के समर्थन में अमेरिका में निकाली गई कार रैली, लोगों ने लगाया ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा
Online Gaming पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दी बड़ी राहत, GST से जुड़ा है पूरा मामला