Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नंदा की शादी को लेकर बड़ी जानकरी सामने आ रही है। ये जानकारी उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड के लेटेस्ट पोस्ट से मिला है।

Amitabh Bachchan के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है, उनकी नातिन नव्या नंदा जल्द ही शादी करने वाली हैं। ये इस वजह से कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने एक हिंट दिया है, जिससे खबर सामने आ रही है कि वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी।
Amitabh Bachchan की नातिन जल्द करेंगी शादी
Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नंदा का नाम बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जोड़ा जाता है। वह उनके साथ कई बार स्पॉट भी हुई हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी का 29 अप्रैल को 31वां जन्मदिन था, उनके बर्थडे पोस्ट पर नव्या ने रिएक्शन दिया है, जो देख फैंस खुश हो गए हैं। नव्या नंदा अक्सर अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ से सुर्खियों बटोरती रहती हैं। इस पॉडकास्ट में उनके साथ उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन उनका साथ देती नजर आती हैं, पर इस बार वह अपने पॉडकास्ट की वजह से नहीं अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश करने की वजह से चर्चा में हैं।

नव्या ने सिद्धांत को किया लाइक
नव्या नंदा के इस लाइक को देखकर अब फैंस उनकी शादी के कयास लगा रहे हैं। एक यूजर ने सिद्धांत के पोस्ट पर लिखा, ” नव्या के लाइक का मतलब सिद्धांत चतुर्वेदी को किया लाइक।” दूसरे ने लिखा, “सो क्यूट है, आपका आने वाला साल मंगलमय हो।” तीसरे ने लिखा, “सर जल्द शादी कर लीजिए।” ऐसे ही फैंस ने कई अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं। वहीं, नव्या और सिद्धांत ने अपनी डेटिंग अफवाहों पर कभी कोई रिएक्ट नहीं किया है पर फैंस दोनों के पोस्ट और कमेंट पर नजर रखते हैं।
- और पढ़े
- Diljit Dosanjh के कनाडा शो ने रचा इतिहास, वैंकूवर में परफॉर्म करने वाले हुए पहले पंजाबी, बिके सारे टिकट
- Ramayan के सेट से लीक हुआ रणबीर और साई पल्लवी का राम- सीता लुक, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
Panchayat 3 की रिलीज डेट न बताने पर मेकर्स पर भड़के यूजर्स, कहा- बैठकर लौकी छिलवा रहे हो