Arvind Kejriwal को आज भी सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं मिली। ईडी की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए केजरीवाल ने देश की सर्वोच्च अदालत में इसे चुनौती दी है। इसी केस में आज सुनवाई शुरू हो चुकी है।

Arvind Kejriwal को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल के वकील ने अपना पक्ष रखा था आज ईडी के वकील अपनी दलीलें दे जिसे कोर्ट ने ध्यान से सुना। हालांकि कोर्ट ने कोई भी फैसला नहीं दिया। वहीं दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें हिरासत को 20 मई तक बढ़ा दिया है।
Arvind Kejriwal को कोर्ट से नहीं मिली जमानत
आज सुनवाई शुरू हुई तो एएसजी एसवी राजू ने अपना पक्ष रखना शुरू किया। उन्होंने कहा, मैं 100 करोड़ के हवाला ट्रांजेक्शन से बात शुरू करना चाहता हूं। मनीष सिसोदिया की बेल रिजेक्ट होने के बाद एक शिकायत आई थी और 1100 करोड़ रुपये अटैच किए गए। इस पर जस्टिस खन्ना ने कहा दो साल में ये 1100 करोड़ हो गए? आपने तो कहा था कि अपराध 100 करोड़ का है फिर यह इतना कैसे हो गया?इस पर राजू ने कहा कि नीति से जो लाभ हुआ वो 1100 करोड़ है।

दिल्ली कोर्ट ने 20 मई तक बढ़ाई केजरीवाल की हिरासत
आज जब अरविंद केजरीवाल के जमानत पर बहस हो रही थी। तभी दिल्ली के एक कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की हिरासत को 20 मई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल 21 मार्च से ईडी की हिरासत में हैं।
- और पढ़े
- Deepika Padukone ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, लेटेस्ट तस्वीर आई सामने
- Diljit Dosanjh को बॉलीवुड से मिल रहा काफी सपोर्ट, जानिए गिप्पी ग्रेवाल ने इसपर क्या कहा