Arvind Kejriwal का शुगर लेवल एक बार फिर काफी हाई हो गया है, जिसके बाद उन्हें पहली बार इंसुलिन दी गई है। सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था और यह 320 तक चला गया। इसके बाद उन्हें पहली बार इंसुलिन दी गई।

Arvind Kejriwal ने इंसुलिन और प्राइवेट डॉक्टर से प्रतिदिन सलाह की मांग को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अदालत ने प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने की मांग खारिज करते हुए एम्स को मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश जारी किया था। आप पार्टी के सभी बड़े नेता केजरीवाल के लिए इंसुलिन की मांग को लेकर लगातार जेल प्रशासन और बीजेपी पर हमलावर थे।
Arvind Kejriwal को मिली इंसुलिन
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले इंसुलिन को हनुमान जी का आशीर्वाद बताया। पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया, ‘बजरंग बली की जय। आखिरकार बीजेपी और उसके जेल प्रशासन को सद्बुद्धि आई और उन्होंने सीएम केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दी। सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। ये भगवान हनुमान के आशीर्वाद और दिल्लीवालों के संघर्ष से ही मुमकिन हो पाया है। हम लोग अपने मुख्यमंत्री तक इंसुलिन पहुंचा पाने में कामयाब हुए हैं।’

जांच एजेंसी ने लगाया था आरोप
अदालत में सुनवाई के दौरान, जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल जमानत के लिए मामला बनाने के लिए अपने सुगर लेवल के स्तर को बढ़ाने के लिए जानबूझकर जेल में आम खा रहे थे। इसमें कहा गया है कि सीएम केजरीवाल टाइप 2 डायबिटीज के मरीज होने के बावजूद जानबूझकर चीनी वाली चाय, केला, मिठाई, पूड़ी-आलू सब्जी आदि जैसी चीजों का नियमित रूप से सेवन कर रहे थे, वो यह अच्छी तरह से जानते हैं कि ऐसी वस्तुओं के सेवन से शुगर का स्तर बढ़ता है।
- और पढ़े
- Deepika Padukone का लेडी सिंघम वाला नया लुक आया सामने, रोहित शेट्टी बोले- मेरी हीरो
- Rahul Gandhi की तबियत हुई ख़राब, एमपी में मल्लिकार्जुन संभालेंगे मोर्चा
Ananya Panday और आदित्य रॉय कपूर का रिलेशनशिप चंकी पांडे ने किया कंफर्म, जानिए क्या कहा