- Asia Cup 2023 में भारत और Pakistan के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फिर भारत ने Pakistan को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया है.
Asia Cup 2023 में India-Pakistan मैच में Hardik Pandya ने अच्छी बल्लेबाजी की. पंड्या ने 90 गेंदों में 87 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने इशान किशन के साथ 138 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से बचाया.
Hardik Pandya खड़े हुए और ईशान के साथ मिलकर बाबर एंड कंपनी को सबक सिखाया

Asia Cup 2023 में Pakistan के खिलाफ मैच में Hardik Pandya ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने बेहद मुश्किल वक्त में खुद को साबित किया. Hardik Pandya ने Pakistan के खिलाफ 90 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली.
खास बात तो ये है कि जब ये खिलाड़ी मैदान पर आया तो टीम इंडिया 4 विकेट खो चुकी थी. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया मुश्किल में थी और तभी Hardik Pandya मौके पर आए और ईशान के साथ मिलकर बाबर एंड कंपनी को सबक सिखाया.
Kaha gye HARDIK PANDYA ko troll krne wale??
bigg match= Hardik pandya
You can't deny that currently he is one of the biggest clutch player across the world!#INDvPAK #PAKvIND #AsiaCup23 #HardikPandya
— Utkarsh (@UtkarshC503) September 2, 2023
Pakistan के खिलाफ Hardik Pandya शतक से जरूर चूक गए लेकिन आउट होने से पहले इस खिलाड़ी ने 7 चौके और एक छक्का लगाया. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने ईशान किशन के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की.
Mumbai Indians fans were after Hardik Pandya for days because he hit a six denying Tilak Varma a chance to get a 50, today Pandya is rescuing India in their biggest ever contest. I don’t see those MI fans around today
— Whyte Knight (@whyteknight07) September 2, 2023
Hardik Pandya ने ईशान किशन के साथ 111 गेंद में शतकीय साझेदारी की
हालांकि टीम इंडिया ने 15वें ओवर तक चार विकेट खो दिए थे, लेकिन पंड्या ने क्रीज पर आते ही बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की. पंड्या ने Pakistanी स्पिनरों पर दबाव बनाया. उन्होंने टीम इंडिया को महज 30.1 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया.
Hardik Pandya ने ईशान किशन के साथ 111 गेंद में शतकीय साझेदारी की. Hardik Pandya ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक लगाने के बाद Hardik Pandya ने बैटिंग गियर बदला और टीम को 200 के पार पहुंचाया. हालांकि, जब Hardik Pandya अपने शतक के करीब थे तब शाहीन अफरीदी ने उन्हें आउट कर दिया।
Hardik Pandya को ट्रोल किया जा रहा था
आपको बता दें कि Asia Cup से पहले पंड्या को काफी ट्रोल किया जा रहा था. पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में वनडे और टी20 सीरीज खेली. टीम इंडिया टी20 सीरीज हार गई, जिसके बाद पंड्या की कप्तानी और उनकी सोच पर सवाल उठने लगे. कुछ ने तो उन्हें बाहर निकालने तक की बात कही. इतना ही नहीं पंड्या को स्वार्थी भी कहा गया.
तिलक वर्मा के अर्धशतक न बना पाने का पूरा ठीकरा पंड्या पर फोड़ा गया. लेकिन Asia Cup के पहले ही मैच में पंड्या ने अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. ये खिलाड़ी वाकई कमाल का है.
- और पढ़े
- World Cup 2023 देखने के लिए पड़पड़ी: India – Pakistan मैच हाउसफुल, 1 घंटे में बिक गए टिकट, देखें कैसे करें बुकिंग
- Asia Cup में 9 साल बाद Virat Kohli की एंट्री, दांव पर लगेगा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या?
- Pushpa और Jailer की धमाल देखने के बाद अब ‘रंगा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. साउथ सुपरस्टार Nagarjuna की फिल्म